देशभर में अप्रैल से बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऑटो कंपनियो के पास बीएस4 वाहनों का बड़ी मात्रा में स्टॉक बचा हुआ है. इस स्टॉक को खत्म करने के लिए डीलर्स की तरफ से कस्टमर को अलग-अलग तरीके के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसमें डीलर्स की ओर से कस्टमर को कैश डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसमें आपको 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 हजार रुपए तक की छूट

बता दें इस समय सीमा में कंपनियां अपने 10 फीसदी स्टॉक को सेल कर सकती हैं इसलिए सभी कंपनियां ग्राहकों को अच्छे डिस्काउंट पर वाहन सेल कर रही हैं. बता दें इस समय Piaggio के बीएस4 कम्प्लायंट Vespa और Aprilia स्कूटर्स पर 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

स्कूटर की कीमत

ऐसे में अगर आप सस्ता वाहन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहद खास मौका है. लॉकडाउन खुलने के बाद अपने डीलर से बात करके आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. बता दें वेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपए से लेकर 1.12 लाख रुपए तक है. वहीं Aprilia के स्कूटर्स पर भी आपको यही डिस्काउंट मिल रहा है. 

13 मई तक ले सकते हैं ऑफर का फायदा

Piaggio देश में Vespa और Aprilia ब्रैंड के स्कूटर्स बेचता है. डीलर्स अपने बीएस4 कम्प्लायंट स्कूटर्स पर 15 हजार रुपए तक का डिस्वकाउंट मिल रहा है. वही, बीएस6 स्कूटर्स पर भी 25 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. बता दें यह डिस्काउंट फिलहाल 13 मई तक के लिए उपलब्ध है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी ने लॉन्च किए BS6 वाहन

आपको बता दें कि पियाज्जो ने हाल में अपने सभी स्कूटर्स के बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च किया है. इन वाहनों की कीमत बीएस के मुकाबले लगभग 17 से 19 हजार रुपए ज्यादा है.