PV सेल्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, बाइक-स्कूटर की बिक्री घटी; फेस्टिव सीजन से इंडस्ट्री को क्या है उम्मीद
Car Sales in July 2023: SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, थ्री-व्हीलर्स की सेल्स में 78.9 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि, पिछले महीने बाइक और स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई है.
Car Sales in July 2023: जुलाई 2023 में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की सेल्स अब तक जुलाई में सबसे ज्यादा दर्ज की गई. पिछले महीने PV सेल्स में 2.57 फीसदी (YoY) की ग्रोथ देखने को मिली. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने गुरुवार को जुलाई महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किये. आंकड़ों के मुताबिक, थ्री-व्हीलर्स की सेल्स में 78.9 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि, पिछले महीने बाइक और स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई है.
जुलाई में PV बिक्री 3.5 लाख यूनिट
सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू पैसेंजर पैसेंजर व्हीकल्स (Domestic passenger vehicles) की बिक्री जुलाई 2023 में 2.57 फीसदी बढ़कर 3,50,149 हो गई. जबकि जुलाई 2022 में मैन्युफैक्चरर्स की ओर से डीलर्स को 3,41,370 व्हीकल्स की सप्लाई की गई थी. पिछले महीने घरेलू कार बिक्री 1.09 लाख यूनिट और UV बिक्री 1.8 लाख यूनिट दर्ज की गई.
बाइक, स्कूटर की बिक्री घटी, थ्री-व्हीकल्स में जबरदस्त ग्रोथ
SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने टू-व्हीकल्स की घरेलू होलसेल्स घटकर 12,82,054 यूनिट पर आ गई. जुलाई 2022 में कंपनियों ने 13,81,303 टू-व्हीलर्स भारतीय बाजार में बेवे थे. जुलाई 2023 में मोटरसाइकिल बिक्री 8.7 लाख से घटकर 8.17 लाख यूनिट रह गई. जबकि, स्कूटर बिक्री 4.79 लाख से घटकर 4.28 लाख यूनिट पर आ गई.
आंकड़ों के मुताबिक, थ्री-व्हीलर्स की होलसेल्स 78.9 फीसदी बढ़कर 56,034 यूनिट हो गई. जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 31,324 थी. जुलाई महीने में सभी कैटेगरी में कुल व्हीकल्स की सेल्स 16,40,727 हो गई. पिछले साल जुलाई में यह 17,06,545 थी. इस सेल्स आंकड़ों में टाटा मोटर्स की सेल्स शामिल नहीं है. टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स के आंकड़ें तिमाही आधार पर जारी करती है.
फेस्टिव सीजन में कैसी रहेगी सेल्स?
सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल का कहना है कि बेहतर आर्थिक हालात, अच्छे मानसून, आगामी फेस्टिव सीजन से ऑटो इंडस्ट्री को आगे सपोर्ट मिलेगा. सियाम के डीजी राजेश मेनन का कहना है कि जुलाई 2023 की बिक्री अब तक जुलाई में सबसे अधिक रही है. हालांकि पिछले साल जुलाई के मुकाबले 2.57 फीसदी की मामूली ग्रोथ ही रही. थ्री-व्हीलर्स की सेल्स 78.9 फीसदी उछली है. हालांकि टू-व्हीर्ल्स सेगमेंट में गिरावट देखने को मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें