रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Meteor 350 Fireball की तस्वीरें लीक, जानें प्राइस और फीचर
जल्द ही रॉयल एनफील्ड की नई बाइक सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक का नाम Meteor 350 fireball बताया जा रहा है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.
बाइक के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. 'बुलेट' की सवारी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक और मॉडल पेश करने जा रही है. जल्द ही रॉयल एनफील्ड की नई बाइक सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक का नाम Meteor 350 fireball बताया जा रहा है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. लेकिन, बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं. इनमें तस्वीरों से लेकर फीचर्स, प्राइस शामिल है.
Royal Enfield Meteor 350 fireball की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. बाइक के फीचर्स और कीमत समेत कई डीटेल्स सामने आई हैं. लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि यह नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 Fireball नाम से लॉन्च हो सकती है.
लॉन्च को लेकर खुलासा नहीं
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक की डिटेल्स ऑनलाइन लीक होने के बाद भी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावा किया गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनी इसके ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार कर सकती है. मीटियर 350 फायरबॉल की तस्वीरें लीक हुई हैं, लीक तस्वीरों में बाइक का फाइनल मॉडल तैयार दिख रहा है. तस्वीरें बाइक के टीवीसी शूट के दौरान की बताई गई हैं. इंस्टाग्राम पर ऑटोमोबाइल.इनफिनिटी नाम के हैंडल से इसे लीक किया गया है. यह वही हैंडल है, जो पहले भी कई बाइक्स की डीटेल्स का खुलासा करता रहा है. अब सिर्फ रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की लॉन्च डेट का इंतजार है.
रॉयल लुक... जो दिवाना बना दे
लीक तस्वीरों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में सर्कुलर हेडलैम्प दिया है. किनारे पर Led डेटाइम रनिंग लाइट रिंग है. ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इनमें येलो और रेड शामिल हैं. एलॉय व्हील्स में पिनस्ट्रिप्स दी गई हैं, जो फ्यूल टैंक के कलर की हैं. ऑप्शनल अक्सेसरी के रूप में 1,750 रुपए कीमत की टिंटेड फ्लाईस्क्रीन भी दी जा सकती है. रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 fireball का लुक एक बार फिर दिवाना बना सकता है.
इंजन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग
लीक जानकारी के मुताबिक, Meteor 350 fireball को J-प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. बाइक में 346-499cc की क्षमता वाला नया इंजन दिया गया है. बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए हैं. Meteor 350 fireball के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कितना करना होगा खर्च?
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल की लीक तस्वीरों में से एक पर बाइक की कीमत भी दिख रही है. तस्वीर के मुताबिक, बाइक को 1 लाख 68 हजार 550 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, यह सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत होगी या एक्सेसरीज के दाम भी इसमें शामिल हैं, यह साफ नहीं है. अगर एक्सेसरीज के दाम इसमें शामिल होते हैं तो जाहिर है मीटियर 350 फायरबॉल की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 68 हजार रुपए से कम हो सकती है.