Royal Enfield के 'आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग' से जीतें ₹1.5 लाख, कैंपेन में हिस्सा लेने की ये है लास्ट डेट
Royal Enfield Lovers: कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है.
Royal Enfield Lovers: अगर आप बाइक राइडर्स हैं और खासकर रॉयल एनफील्ड को पसंद करते हैं तो कंपनी आपके लिए लेकर आई है 1.5 लाख रुपए का इनाम जीतने का मौका. दरसअल, कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. इस कैंपेन के तहत कंपनी विनर्स को 1.5 लाख रुपए तक राशि जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर इस कैंपेन के तहत खुद को रजिस्टर करना होगा और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
इनाम जीतने के लिए करना होगा ये काम
रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट के मुताबिक, पार्टिसिपेंट्स को अपना खुद का यूनिक डिजाइन बनाना होगा और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करना होगा. इंस्टाग्राम पर @royalenfieldlifestyle और @royalenfield को टैग करना होगा. इसके अलावा 2 हैशटैग का भी इस्तेमाल करना होगा. ये हैशटैग #ArtofMotorcycling और REApparel हैं.
डिजाइन अपलोड करने की आखिरी तारीख
अगर आप भी इस कैंपेन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 10 अप्रैल से पहले अपने डिजाइन को इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से रॉयल एनफील्ड को टैग करके पोस्ट कर सकते हैं. विनर्स का नाम 17 अप्रैल को एनाउंस किया जाएगा. वेबसाइट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विनर्स को अलग-अलग Goodies मिलेंगे और डिजाइन को बड़ी संख्या में लोगों को दिखाया जाएगा.
₹1.5 लाख रुपए का मिलेगा इनाम
बता दें कि पहले 5 विनर्स को कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा विनर्स के डिजाइन को NFTs में भी कन्वर्ट किया जाएगा. इसके अलावा 5 विनर्स में से टॉप 2 विनर को रॉयल एनफील्ड की डिजाइन टीम के साथ इंटर्न करने का भी मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा अगले 15 विनर्स को अपने डिजाइन को Make It Yours प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिलेगा, जो कि रॉयल एनफील्ड का पर्सनाइजेशन और कस्टमाइजेशन प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा इन विनर्स को 10000 रुपए का भी कैश प्राइज दिया जाएगा. बता दें कि 13 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. खुद को रजिस्टर कर आप कंपनी की वेबसाइट से डिजाइन टूलकिट को भी डाउनलोड कर सकते हैं.