Royal Enfield Hunter 350 ने रचा इतिहास; 11 महीने में बेच डाली 2 लाख यूनिट्स, इन देशों में जमाया मार्केट
Royal Enfield Hunter 350 Sales: कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत में हंटर 350 ने मेट्रो सिटी के अलावा टीयर-2 और टीयर-3 मार्केट्स में अच्छा परफॉर्म किया है.
Royal Enfield Hunter 350 Sales: बाइक के शौकीन हैं तो रॉयल एनफील्ड का नाम जरूर सुना होगा. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की दमदार मिड साइज मोटरसाइकिल Hunter 350 की बिक्री में तेज उछाल देखा है. कंपनी की इस दमदार बाइक ने अबतक 2 लाख यूनिट्स को बेच डाला है. बता दें कि लॉन्च के बाद 1 साल पूरे होने से पहले ही Hunter 350 ने 2 लाख यूनिट्स का सेल्स का आंकड़ा पूरा कर लिया है. बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2022 में Hunter 350 को लॉन्च किया था और फरवरी 2023 में ही Hunter 350 ने 1 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया था और इसके बाद 1 लाख सेल्स का आंकड़ा मात्र 5 महीने में ही पूरा कर लिया.
दुनियाभर में बेच डाली 2 लाख यूनिट्स
Royal Enfield के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि हम काफी गर्व महसूस करते हैं कि एक साल से भी कम के समय में Hunter 350 ने 2 लाख राइडर्स को अपना दीवाना बनाया है. बिक्री का ये 2 लाख का आंकड़ा दुनियाभर का है. सिर्फ भारत में ही नहीं, हंटर 350 ने इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी ग्रोथ की है.
ये भी पढ़ें: Tesla का इंतजार खत्म! महीने के अंत में एक बार फिर पीयूष गोयल के साथ बैठक, इन राज्यों में लगेगा प्लांट
कई देशों में बिकती है Hunter 350
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत में हंटर 350 ने मेट्रो सिटी के अलावा टीयर-2 और टीयर-3 मार्केट्स में अच्छा परफॉर्म किया है. ग्लोबल लेवल की बात करें तो मौजूदा समय में Hunter 350 इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाइलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोप में यूनाइटेड किंगडम, अर्जेंटीना, कोलांबिया और मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपनी सर्विस दे रही है. कंपनी ने आगे बताया कि ब्राजील में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है. कंपनी की ये तीसरी मोटरसाइकिल है जो J-platform पर आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया था. इस बाइक का वजन 181 किलो का है.
इस बाइक में 349 सीसी का इंजन मिलता है. ये मोटरसाइकिल J-platform पर आधारिक है जैसे- रॉयल एनफील्ड की मेटेऑर और क्लासिक 350 हैं. हंटर 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी की इस बाइक में 20 hp का इंजन लगाया गया है जो 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें