Royal Enfield Himalayan 450 जल्द होगी भारत में लॉन्च, आज जारी हुआ टीजर, देखें वीडियो
Royal Enfield Himalayan 450 Teaser Out: कंपनी ने अपनी नई बाइक का टीजर आज जारी कर दिया है. ये नई बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च भी हो सकती है.
Royal Enfield Himalayan 450 Teaser Out: रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को और खुश करने के लिए जल्द ही एक नई बाइक लेकर आ रही है. चेन्नई स्थित इस बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड की सीईओ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नया टीजर लॉन्च किया है. ये नया टीजर Royal Enfield Himalayan 450 का है, जो जल्द दी भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च हो जाएगी. हालांकि लॉन्चिंग से पहले मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने Royal Enfield Himalayan 450 का टीजर आउट कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया टीजर
रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Royal Enfield Himalayan 450 का टीजर आउट किया है और कैप्शन दिया है Testing 1, 2, 3. इस टीजर वीडियो ने बाइक की हेडलाइन ही रिवील की गई है.
पहले ही देखा जा चुका है टेस्टिंग मॉडल
बता दें कि पहले ही इसका टेस्टिंग मॉडल देखा जा चुका है. BGR इंडिया के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में हेडलैम्प, विंडशील्ड, फ्रंट बीक, फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा लैगेज रैक को पहले के मुकाबले और ज्यादा मजबूत और ज्यादा जगह वाला बनाया गया है.
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला KTM 390 Adventure, BMW G310GS, Hero Xpulse 300 और Yezi Adventure जैसी बाइक्स के साथ होगा. इस साल नवंबर महीने में EICMA 2022 में Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च हो सकती है.