Royal Enfield: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने एक बड़ा फैसला करते हुए अपनी मोटरसाइकिल Bullet Trials 350 को बंद कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल ही इसे 1.62 लाख रुपये कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल से जुड़ी सभी जानकारियां भी हटा दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एन्फील्ड ने पिछले साल इस मोटरसाइकिल के साथ ही Bullet Trials 500 को 2.07 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. जानकारों का कहना है कि कंपनी ने कम डिमांड की वजह से यह कदम उठाया है. खबर के मुताबिक, कंपनी ने Bullet Trials 350 और Bullet Trials 500 को बीएस 6 में अपग्रेड नहीं किया, जबकि पोर्टफोलियो में बाकी मोटरसाइकिल को अपग्रेड कर लिया है. इस मोटरसाइकिल को एक साल में ही कस्टमर्स का साथ नहीं मिला और आखिरकार कंपनी ने इस बाइक को बंद करने का फैसला किया.

मोटरसाइकिल Bullet Trials 350 काफी हद तक 350 क्लासिक मॉडल से मिलती-जुलती है. ट्रायल्स में बुलेट 350 की तरह का टैंक, सस्पेंशन, साइड पैनल्स और इंजन लगा है. ट्रायल्स 350 में बुलेट 350 की तरह ही 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क, एपर कूल्ड इंजन है. इसका इंजन 19.8 बीएचपी का पावर देता है और 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

कंपनी आने वाले दिनों में अब बीएस 6 मॉडल की मोटरसाकिल बाजार में पेश करेगी. भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस 6 मानक के नियम लागू होने वाले हैं. इसके तहत देश में सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों की ही बिक्री होगी. इस वजह से कंपनियां बीएस 4 मानक वाली गाड़ियों के स्टॉक को 31 मार्च 2020 तक क्लियर करने में जुटी हैं.