Royal Enfield के चाहने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है. लगभग 80 साल पहले Royal Enfield KX मोटरसाइकिल सड़कों पर राज किया करती थी. अब कंपनी ने इसे एक बार फिर नए कलेवर में आधुनिक खासियतों के साथ लॉन्‍च करने का निर्णय लिया है. इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA 2018 में इस Royal Enfield Concept KX को प्रदर्शित किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई और पुरानी Royal Enfield KX में होगा ये फर्क

Royal Enfield KX मोटरसाइकिल जो 1938 में लॉन्‍च हुई थी उसमें वी-ट्विन इंजन दिया गया था जबकि नए Concept KX में नया वी-ट्विन इजन दिया गया है. पुराने मॉडल में एयर कूल्‍ड मोटर दिया गया था जबकि Royal Enfield Concept KX में ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया गया है. इसके मोटर के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन नई Concept KX के इंजन पर लिखे 838 बैज से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 848सीसी का लिक्विड कूल्‍ड इंजन होगा. इसका फ्यूल टैंक रेट्रो लुक वाला है. इसे कॉपर फिनिश के साथ ग्रीन कलर में पेश किया गया. वहीं इसके इंजन और डुअल साइलेंसर पर ब्रॉन्‍ज फिनिश दिया गया है.

आधुनिक टेक्‍नोलॉजी से लैस है Royal Enfield Concept KX

नई Royal Enfield Concept KX को मॉडर्न लुक और टच दिया गया है. इसमें अलॉय व्‍हील, एलईडी से लैस हेड और टेल लैंप्‍स और फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है. फ्रंट व्‍हील में ट्विन डिस्‍क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्‍क ब्रेक दिया गया है. आपको बता दें कि Royal Enfield Concept KX एक कंसेप्‍ट बाइक है और फिलहाल इसका प्रोडक्‍शन नहीं होने जा रहा है. हां, कंपनी भविष्‍य में इस डिजाइन की बाइक लॉन्‍च कर सकती है.