2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री रही धमाकेदार, खूब बिकीं कारें और दूसरी गाड़ियां, जानें टोटल खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े
Retail sales of vehicles in India 2022: वाहन डीलर संघों के महासंघ फाडा के मुताबिक, साल 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 यूनिट थी.
Retail sales of vehicles in India 2022: देश में गाड़ियों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 यूनिट पर पहुंच गई. इसमें पैसेंजर व्हीकल्स (passengers vehicle sales 2022) और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 यूनिट थी. भाषा की खबर के मुताबिक, पिछले साल 1,53,88,062 यूनिट की कुल खुदरा बिक्री हुई थी जो 2021 में बिके 1,35,73,682 गाड़ियों से 13.37 फीसदी ज्यादा है. साल 2022 में 34,31,497 पैसेंजर्स व्हीकल्स (Passenger Passenger) की खुदरा बिक्री हुई. यह 2021 में बिके 29,49,182 गाड़ियों से 16.35 प्रतिशत ज्यादा है.
पैसेंजर व्हीकल्स कैटेगरी में जोरदार बिक्री
खबर के मुताबिक, फाडा (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2022 में गाड़ियों की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी और 2020 की तुलना में यह 17 फीसदी बढ़ी. हालांकि कोविड से पहले के वर्ष 2019 के मुकाबले बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट हुई है. सिंघानिया ने कहा कि इस दौरान पैसेंजर व्हीकल्स कैटेगरी में तेजी जारी रही और 2022 के दौरान इस कैटेगरी की 34.31 लाख यूनिट बिकीं. यह पैसेंजर्स व्हीकल्स की खुदरा बिक्री (Retail sale of passenger vehicles) का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. मुद्रास्फीति बढ़ने, गाड़ियों खरीदने की बढ़ती लागत, ग्रामीण बाजारों में रौनक पूरी तरह से नहीं लौटने और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ने की वजह से आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) दो पहिया श्रेणी में बिक्री कम रही है.’’
कॉमर्शियल व्हीकल्स की खुदरपा बिक्री
वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 8,65,344 इकाई रही जो 2021 में बिके 6,55,696 वाहनों से 31.97 फीसदी अधिक है. सिंघानिया ने बताया कि वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बिक्री 2022 में लगातार बढ़ी है और यह 2019 की बिक्री (vehicle sales data india 2022) के लगभग बराबर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि तीन पहिया वाहन की श्रेणी में बिक्री कोविड के दौरान बहुत प्रभावित हुई थी लेकिन अब इसमें भी अच्छा पुनरुद्धार हुआ है. इस श्रेणी में इलेक्ट्रिक रिक्शा उप श्रेणी ने तीन अंक की वृद्धि हासिल की है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक होने जा रही है.
ट्रैक्टर कैटेगरी में बिक्री चार साल में सबसे ज्यादा
पिछले वर्ष 6,40,559 तिपहिया वाहन बिके, जो 2021 में बिके 3,73,562 वाहनों से 71.47 फीसदी अधिक है. सिंघानिया ने कहा कि पीवी के अलावा ट्रैक्टर कैटेगरी में बिक्री 2021, 2020 और 2019 से ज्यादा रही है. ट्रैक्टर की 7.94 यूनिट बिकीं जो इसकी नए सबसे ज्यादा लेवल की बिक्री है. साल 2021 में 7,69,638 ट्रैक्टर बिके थे. फाडा ने कहा कि दिसंबर 2022 में कुल वाहनों की खुदरा बिक्री 5.4 फीसदी गिरकर 16,22,317 यूनिट रही है जो एक साल पहले समान महीने में 17,14,942 यूनिट थी. पिछले महीने कुल 11,33,138 दो पहिया वाहन बिके जो दिसंबर 2021 में बिके 12,75,894 वाहनों से 11.19 फीसदी कम है.
आखिरी तिमाही को लेकर सतर्क रुख
आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में 2,80,016 पैसेंजर व्हीकल्स (Retail sale of passenger vehicles 2022) बिके जो एक साल पहले की 2,58,921 यूनिट की तुलना में 8.15 फीसदी ज्यादा है. बीते महीने 66,945 वाणिज्यिक वाहन बिके हैं जो दिसंबर के 60,491 इकाइयों की तुलना में 10.67 फीसदी ज्यादा है. फाडा ने कहा कि मुद्रास्फीति के दबाव, वाहन नियमों में आगामी बदलाव के चलते मूल्य वृद्धि की वजह से 2022-23 की अंतिम तिमाही को लेकर उसने सतर्क रुख अपनाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें