इलेक्ट्रिक वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने का सपना सच होने जा रहा है. जल्द ही रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में उतार सकती है. दरअसल, रेनो ने अपनी क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग तैयार कर लिया है. हाल ही में रेनो की क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने चीन में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक यह भारतीय सड़कों पर दिखाई दे सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रिक वर्जन में क्या होगा खास?

क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन में रियर व्यू कैमरा, टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक एसी आदि जैसे प्रीमियम फीचर्स होने की उम्मीद है. Renault Kwid EV को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा. चीन में इलेक्ट्रिक वाहन का बड़ा मार्केट है, यहां यह काफी लोकप्रिय है. चीन के बाद रेनो इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.

Kwid में हो सकता है डबल चार्जिंग प्वाइंट

रेनो अपनी Kwid में डबल चार्जिंग प्वाइंट का विकल्प दे सकती है. ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी ने चीन में जिस कार की टेस्टिंग शुरू की है, उसमें दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. दो चार्जिंग प्वाइंट बनाने के पीछे मकसद है कि इसे घर और सार्वजनिक चार्जर के अनुकूल बनाया जा सके. 

सरकार की पॉलिसी के बाद होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारतीय सरकार की नीतियों का इंतजार है. रेनो इंडिया के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति तैयार होने के बाद ही भारतीय बाजार में रेनो क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. अभी तक कंपनियों ने इसे विदेशी मार्केट के लिहाज से तैयार किया है. भारतीय मार्केट के लिहाज से बदलाव करके इसे अगले साल पेश किया जाता है. 

मारुति भी उतार सकती है इलेक्ट्रिक वैगनआर

रेनो के अलावा मारुति सुजुकी भी अगले साल तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपनी पसंदीदा हैचबैक वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार करना शुरू कर दिया है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग भी की गई है. वहीं, महिंद्रा भी ऐलान कर चुकी है कि वह अपनी कॉम्पैक्ट कार XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी.

टाटा मोटर्स की EV कार है तैयार

टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज में अपनी पहली कार तैयार कर चुकी है. सबसे पहले कंपनी टिगोर सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारेगी. उधर, ह्युंदई भी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना लॉन्च करेगी. निसान ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पहले से ही अपना बाजार तैयार कर रखा है. गलोबल मार्केट में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Leaf क्लीन मोबिलिटी के लिए प्रसिद्ध है. जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.