Tata Motors पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
TATA MOTORS: इस एसयूवी का सीधा मुकाबला ह्युंदई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA से होगी. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV एमजी मोटर भी लेकर आ रही है जिससे इसका मुकाबला होगा.
कंपनी कस्टमर को चार्जर भी देगी ताकि उसे इन्स्टॉल कर वह अपने घरों के बिजली बोर्ड से भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे. (tata motors)
कंपनी कस्टमर को चार्जर भी देगी ताकि उसे इन्स्टॉल कर वह अपने घरों के बिजली बोर्ड से भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे. (tata motors)
देश की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) जल्द ही अब इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में दस्तक देने वाली है. टाटा मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऑटोकार की खबर के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी का प्रदर्शन पहली बार मुंबई में 17 दिसंबर 2019 को करेगी.
कार की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में होगी. इस SUV का सीधा मुकाबला ह्युंदई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA से होगा. MG मोटर्स भी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV लेकर आ रही है जिससे इसका मुकाबला होगा.
इन शहरों में बिक्री होगी पहले
खबर के मुताबिक, कंपनी हालांकि शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही इस कार को लॉन्च करेगी. इसके लिए आउटलेट्स में तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इस कार को लेकर डिटेल में ऑफिशियल जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं.
TRENDING NOW
खबर है कि कंपनी Tata Nexon EV की बिक्री पहले मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई. पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में करेगी. इन शहरों में इस एसयूवी को लेकर डीलरशिप में स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही यहां चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का सेट अप भी किया जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
घर में इन्स्टॉल कर सकेंगे चार्जर
टाटा मोटर्स धीरे-धीरे इस कार की बिक्री का दायरा दूसरे शहरों में भी बढ़ाएगी. खबर में कहा गया है कि कंपनी कस्टमर को टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी के साथ चार्जर भी देगी ताकि उसे इन्स्टॉल कर वह अपने घरों के बिजली बोर्ड से भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे. खबर है कि Tata Nexon EV की बिक्री जनवरी से लेकर मार्च 2020 के बीच शुरू हो सकती है.
06:59 PM IST