EV इंडस्ट्री की Revoh Innovations ने जुटाए 4.25 लाख डॉलर, जानिए किसने दिए हैं ये पैसे
आईआईटी मद्रास की तरफ से इनक्युबेट किए गए स्टार्टअप Revoh Innovations ने सीड राउंड की फंडिंग में करीब 3.48 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सब-कंपोनेंट्स बनाती है.
आईआईटी मद्रास की तरफ से इनक्युबेट किए गए स्टार्टअप Revoh Innovations ने सीड राउंड की फंडिंग में करीब 3.48 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सब-कंपोनेंट्स बनाती है. इस सीड राउंड की फंडिंग का नेतृत्व Nexzu Technologies और Whiteboard Capital ने किया है. इस राउंड की फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी टीम साइज को बढ़ाने में करेगी. साथ ही भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को समझते हुए उसके हिसाब से कुछ खास प्रोडक्ट भी डेवलप करेगी.
Revoh Innovations ने कहा कि यह मोटर कंट्रोलर्स के लिए कुछ तकनीकी समाधान डेवलप कर रही है. इसकी मदद से दो पहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की एफिशिएंसी को बढ़ाया जा सकेगा. यह स्टार्टअप रिसर्च मेथोडॉलोजी और प्रोडक्शन तकनीकों का इस्तेमाल करता है, जिनसे इस स्टार्टअप को अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में एफिशिएंट ईवी कंट्रोलर्स बनाने में मदद मिलती है. कंपनी का दावा है कि उसके पास पूरी दुनिया में करीब 75 क्लाइंट हैं, जिनमें मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक शामिल हैं.
TRENDING NOW
कंपनी की सीईओ Vignesh Durai ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ पिछले 2 सालों में बहुत ही शानदार रही है. हमारे क्लाइंट्स को प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत पसंद आ रही है. साथ ही जो यूनीक कस्टमाइजेशन हम दे रहे हैं, वह भी उन्हें अच्छे लग रहे हैं. जो फंडिंग हमें मिली है, उसकी मदद से हम कंपनी का विस्तार करेंगे और कुछ खास स्किल वाले टैलेंट्स को हायर करेंगे. यह स्टार्टअप जल्द ही हाई-पावर कंट्रोलर्स के सेगमेंट में भी एंट्री मारने की तैयारी कर रहा है.
10:05 AM IST