कार निर्माता कंपनी रेनॉ नए साल में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक शानदार फैसला लिया है. अब रेनो (Renault) अपने डस्टर, कैप्चर और क्विड मॉडल में नए और अपग्रेडेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम जोड़ने जा रही है. Media Nav 4.0 के नाम से नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है. पहले यह सिस्टम रेनो सिर्फ अपने प्रीमियम कारों में लगाती थी. अब रेनो की कम बजट वाली कार में भी आप इस नए सिस्टम का आनंद उठा सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में की थी घोषणा

बीते अक्टूबर में पेरिस मोटर शो 2018 में ही Renault और इसकी सब्सिडियरी ब्रांड Dacia ने इस बात की घोषणा की थी और अब कंपनी ने अपनी कारों में इस सिस्टम को जोड़ना शुरू कर दिया है. भारत में पहले यह सिस्टम रेनो ने अपनी कारों में नहीं लगाया था. फिलहाल भारत में रेनो की कारों में एप्पल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम नहीं है.

न्यू मीडिया नैव 4.0

यह आउटगोइंग सिस्टम की तरह, न्यू मीडिया नैव 4.0 भी 7 इंच की यूनिट है. असल में कंपनी ने सिस्टम के वास्तविक डिजाइन को आगे बढ़ाया है और यह आउटगोइंग संस्करण के समान दिखता है. इसमें Renault का सिग्नेचर ब्लॉक टाइप UI भी है, जो पिछले सिस्टम में भी मौजूद था. लेकिन वह जहां समानताएं समाप्त होती हैं. मीडिया नैव 4.0 में मल्टी टच स्क्रीन (स्मार्टफोन वाली स्क्रीन) है. 

 

तेज धूप में भी है विजिबल

इसकी खासियत यह है कि अगर स्क्रीन पर डायरेक्ट धूप भी हो तो आप स्क्रीन पर सूचनाओं को आसानी से देख सकते हैं. रेनो इसे और पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश कर रहा है. इससे मौजूदा सिस्टम के मुकाबले बेहतरीन अनुभव हो सकेगा. कारदेखो की खबर के मुताबिक, नए साल में रेनो की कारों में यह सिस्टम मिलना शुरू हो जाएगा.