PURE EV मई में उतारेगी बिजली बिजली से चलने वाले टू-व्हीलर
फेम इंडिया यानी इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उसके विनिर्माण को प्रोत्साहन योजना के तहत 10 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर अधिकतम एक्स कारखाना मूल्य पर 20,000-20,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद द्वारा सहायता प्राप्त स्टार्टअप प्योर ईवी की योजना अगले महीने देशभर में बिजली चालित दोपहिया वाहन उतारने की है.
प्योर ईवी ने भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से वाहनों के विकास के लिए शोध एवं विकास को 18,000 वर्ग फुट में अत्याधुनिक संयंत्र लगाया है. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य दस हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का है. प्योर ईवी हैदराबाद आईआईटी के एक स्टार्टअप PuREnergy का हिस्सा है, जो ई-वाहनों पर काम कर रहा है.
FAME India के तहत ई-वाहनों को बढ़ावा
बता दें कि सरकार पेट्रोलियम ईंधन की बढ़ती कीमतों और पेट्रोलियम ईंधन के वाहनों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जो दे रही है. इसके लिए सरकार ने फेम इंडिया योजना शुरू की है. इस योजना का दूसरा चरण चल रहा है. इस योजना के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ का बजट तय किया है. फेम इंडिया यानी इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उसके विनिर्माण को प्रोत्साहन योजना के तहत 10 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर अधिकतम एक्स कारखाना मूल्य पर 20,000-20,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.
5 लाख रुपये तक के ई-रिक्शा को भी 50-50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. 35,000 इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को 1.5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. देश में अभी तक 2.78 लाख ई-वाहनों की बिक्री की जा चुकी है. इन ई-वाहनों से रोजना 52,000 लीटर से अधिक पेट्रोलियम ईँधन की बचत की जा रही है.