यूरोप का दिग्गज ऑटो ग्रुप Volkswagen Group ने बीते साल भारत में बढ़िया सेल्स दर्ज की है. कंपनी ने बीते साल यानी 2023 में कुल 1.45 लाख यूनिट्स को भारतीय बाजार में बेचा. कंपनी ने साल दर साल सेल्स के मामले में 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. सोमवार को कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि 2023 में कंपनी ने कुल 1,45,713 यूनिट्स को बेचा. इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 101,465 यूनिट्स को बेचा तो वहीं 44,248 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है. एक बयान जारी कर कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि ये ग्रुप कुल मिलाकर 5 लग्जरी ब्रांड को शामिल करते हैं और इन सभी ब्रांड्स की कुल सेल्स मिलाकर 1.45 लाख यूनिट्स के पास पहुंचती हैं.

2022 में कंपनी ने बेचे थे 1.34 लाख यूनिट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने साल 2022 में 134,667  यूनिट्स को बेचा था. Skoda Auto Volkswagen India में 5 लग्जरी कार ब्रांड शामिल हैं. इसमें Skoda, Volkswagen, Audi, Porsche और Lamborghini शामिल हैं. 

साल 2023 में ग्रुप ने सेल्स मूमेंटम बरकरार रखा है. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में साल दर साल 32 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा, घरेलू बाजार में ग्रुप के कुल कस्टमर डिलिवरी में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है. बयान में ये भी कहा गया है कि ग्रुप ने पिछले साल दिसंबर में अकेले 10 हजार यूनिट्स की सेल्स की थी. 

Skoda Auto Volkswagen में 3 लग्जरी कंपनी

बता दें कि Skoda Auto Volkswagen के पास भारत में 3 लग्जरी ब्रांड हैं. इसमें Audi, Porsche और Lamborghini शामिल हैं. साल 2023 में तीनों ही कंपनियों ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. ये दिखाता है कि भारतीय बाजार में प्रीमियम मोबिलिटी की डिमांड बढ़ रही है. जबकि Skoda ने पिछले साल अपनी बिक्री में हल्का कंसोलिडेशन दर्ज किया. 

पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में बड़ा उछाल

घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री 2023 में 40 लाख के पार पहुंच गई. उपयोग वाहनों की मजबूत मांग के दम पर मांग में उछाल आया. वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कंपनियों से डीलर तक कुल यात्री वाहन की आपूर्ति 2023 में आठ फीसदी बढ़कर 41,01,600 इकाई रही. बीते वर्ष 2022 में यह 37,92,444 इकाई थी.