एक समय आता है जब आप अपने टू व्हीलर को कुछ कारणों से बेचना चाहते हैं. जैसे कि जब आप इसे बदलना चाहते हैं या जब इसकी जरुरत नहीं है, हो सकता है आप कहीं बाहर शिफ्ट होना चाहते हों. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बाइक को बेचने के आपके कारण क्या हैं, इस प्रॅासेस के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि फ्यूचर में कोई परेशानी न हो. अपनी बाइक को अच्छी कीमत पर बेचने के लिए, आपको ये तय करना होगा कि आपकी बाइक में सब कुछ क्लीन है और ठीक से काम कर रहा है. एक शानदार फोटो लेकर आप अपनी बाइक की ऑनलाइन लिस्टिंग भी कर सकते हैं. एक बार ये हो जाने के बाद, आपको अपनी बाइक की उचित और वास्तविक कीमत तय करने के लिए अपने कॅाम्प्टिटर पर थोड़ा रिसर्च भी करना चाहिए. जब आपने एक ऐसी कीमत तय कर ली है जो आपको सही लग रही है. तो उस पर टिके रहें. ऑनलाइन या इंडिविजुअली अपनी बाइक सेल करते समय कुछ सेफ्टी और सावधानियों का पालन करना जरुरी है.

सही खरीदार खोजें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले और सबसे जरुरी है कि आपको अपनी बाइक के लिए सही बायर खोजना होगा. आप अपनी बाइक को किसी डीलर या ग्राहक को बेच सकते हैं जो पुरानी बाइक खरीदने का प्लान बना रहा है. भविष्य में किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए आप जिस व्यक्ति को बाइक बेच रहे हैं उसकी पूरी डिटेल जरुर लें.

अपने डॅाक्यूमेंट तैयार करें

एक बार जब आप अपनी बाइक किसी और को बेचने का प्लान बना लेते हैं. तो पहले से सभी दस्तावेज तैयार रखना बहुत जरूरी है. इस मामले में आपको बाइक ओनरशिप सर्टिफिकेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, सेल्स एग्रीमेंट और कुछ अन्य डॅाक्यूमेंट की जरुरत होगी.

कीमत पर बातचीत करें

जब भी आप अपनी बाइक किसी और को बेचते हैं. तो आप सबसे अच्छी डील करना चाहते हैं, इसलिए ऐसा करने के लिए आपको डीलर या किसी अन्य पर्सन (जिसे आप बाइक बेच रहे हैं) के साथ कीमतों पर बातचीत करनी चाहिए. पुरानी बाइक्स के सेलिंग प्राइस को समझने के लिए आप कीमतों को ऑनलाइन देख सकते हैं. और उसके अनुसार कीमत निर्धारित कर सकते हैं. भारत में इस्तेमाल की गई बाइक के सेलिंग प्राइस के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप किसी डीलर या किसी ऐसे इंसान से भी कॅन्टेक्ट कर सकते हैं जिसने अपनी बाइक बेची है.

अपनी बाइक की रिपेयरिंग करवाएं

अपनी बाइक बेचने का प्लान बनाने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपकी बाइक को किसी मरम्मत की जरुरत है या नहीं. अगर किसी तरह के मेंटेनेंस की जरूरत हो तो उसे प्रायॅारिटी के आधार पर कराएं. ताकि आपको अपनी बाइक बेचने की टाइमलिमिट को आगे नहीं बढ़ाना पड़े. अपनी बाइक के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए आपको जिन कुछ चीजों की आवश्यकता है, उनमें बैटरी की जांच, ब्रेक और क्लच की जांच, इंजन का तेल बदलना, इंजन की सफाई आदि शामिल हैं. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी बाइक सबसे अच्छी स्थिति में है. जिससे आप इसे सेल करके बेस्ट प्राइस ले सकते हैं.

बाइक की ओनरशिप का ट्रांसफर

अपनी बाइक बेचने के बारे में एक कॅान्ट्रैक्ट कंप्लीट करने के बाद, बाइक से रिलेटेड सभी दस्तावेजों को नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर करें. बाइक के स्वामित्व के डिटेल जैसे बाइक इंश्योरेस, पीयूसी प्रमाणपत्र, आरसी, बाइक की एनओसी आदि को ट्रांसफर करना आपकी जिम्मेदारी है. अपने बाइक इंश्योरेंस डिटेल का ट्रांसफर करने के लिए आप अपने इंश्योरर से कॅान्टेक्ट कर सकते हैं.

बाइक को अच्छे से प्रेजेंट करें

एक और बात जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए वो है अपनी बाइक को आकर्षक बनाना. अगर आप अपनी बाइक ऑनलाइन बेच रहे हैं, तो ये और भी जरुरी हो जाता है. आप अपनी बाइक की अच्छी क्वालिटी वाली फोटों अपलोड करें. ताकि बायर आसानी से आपकी बाइक को खरीदने के लिए एट्रैक्ट हो सके. आप अलग-अलग एंगल से बाइक की तस्वीरें ले सकते हैं. ताकि बायर को आपकी बाइक के हर हिस्सों की क्लीयर फोटो मिल सके. इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॅार्म पर आप अपनी डिटेल भी ऐड कर सकते हैं. ताकि बायर आपसे आसानी से संपर्क कर सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें