Piaggio ने लॉन्चिंग से पहले Aprilia SXR 125 स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की, जानें कितने में होगी बुक
Aprilia SXR 125 pre-booking: अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को कंपनी की डीलरशिप के जरिये 5,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके लॉन्च से पहले प्री-बुक की जा सकती है.
Aprilia SXR 125 pre-booking: पियाजियो (Piaggio) ने आज अपने एसएक्सआर रेंज के स्कूटर, अप्रैलिया एसएक्सआर 125 (Aprilia SXR 125), को घरेलू बाजार में पेश करने से पहले इसकी प्री-बुकिंग (Aprilia SXR 125 pre-booking) शुरू करने की घोषणा कर दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को कंपनी की डीलरशिप के जरिये 5,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके लॉन्च से पहले प्री-बुक की जा सकती है. पिछले दिसंबर में, इतालवी प्रीमियम स्कूटर निर्माता ने देश में अप्रैलिया एसएक्सआर 160 को पेश किया था.
जल्द देगा बाजार में दस्तक (Aprilia SXR 125 launch in India)
खबर के मुताबिक, पिआजिओ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हमारे खास कस्टमर्स के पास अब इस लेटेस्ट पेशकश, अप्रैलिया एसएक्सआर 125 को प्री-बुक करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि अप्रैलिया एसएक्सआर 160 भारत के लिए इटली में डिजाइन किया गया पहला स्कूटर था, जिसे नए अप्रिलिया डिजाइन के साथ भारतीय बाजार से काफी सराहना मिली. उन्होंने कहा कि हम अब SXR 125 को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं.
दिसंबर में पेश किया था Aprilia SXR 160 (Introduced in December, Aprilia SXR 160)
इससे पहले Piaggio इंडिया ने अपने प्रीमियम स्कूटर Aprilia SXR 160 को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था. जिसकी शो रूम कीमत 1.26 लाख रुपये है. कंपनी भारत में डीलरशिप के जरिए 5,000 रुपये की शुरुआती रकम के साथ इस स्कूटर की बुकिंग कराने का ऑप्शन दिया था.
भारत में Vespa रेंज के स्कूटर (Vespa range scooters in India)
दिसंबर 2021 से पहले Piaggio ने भारत में Vespa रेंज के स्कूटर लॉन्च किए थे. इनको Racing Sixties के अवतार में लॉन्च किया गया. Vespa SXL पर बेस्ड है. स्कूटर 125cc और 150cc दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था.. कंपनी ने इसे Auto Expo 2020 में शोकेस किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.