Vespa 75 launch: ऑटो कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने अपने प्रीमियम वेस्पा स्कूटर के 75 साल पूरे होने पर देसी दोपहिया बाजार में इस पॉपुलर ब्रांड का स्पेशल एडिशन पेश किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पियाजियो इंडिया ने कहा कि स्पेशल ‘वेस्पा 75’ स्कूटर 125 सीसी और 150 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और देश में सभी वेस्पा डीलरशिप पर उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि स्कूटर को भारत में सभी डीलरशिप पर और कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये 5,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है. पियाजियो इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम वेस्पा-75 के जरिए स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

उन्होंने कहा कि भारत में वेस्पा की यात्रा का यह पड़ाव ऐसे वक्त में है, जब भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है. कंपनी के पास बारामती (महाराष्ट्र) में एक अत्याधुनिक विनिर्माण प्लांट है.

कितनी है कीमत 

वेस्पा 75 स्कूटर 125 सीसी की कीमत पुणे एक्सशोरूम 1.26 लाख रुपये है, जबकि 150 सीसी की कीमत 1.39 लाख रुपये है. 150 सीसी स्कूटर में हाई ल्यूमेन एलईडी हेडलाइट, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगे हैं. 125cc स्कूटर में कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) लगा है.