देश के सबसे सस्ते 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज देंगे 107km तक का माइलेज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 26, 2020 10:13 AM IST
इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खरीदने वालों से लेकर बनाने वाली कंपनियों का फोकस भी इन्हीं पर है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में तेजी से यह ट्रेंड आएगा. देश की ऑटो कंपनियां पहले ही इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर जोर दे रही हैं. वहीं, कुछ स्टार्ट अप भी इस दौड़ में शामिल हुई हैं. लेकिन, इस त्योहारी सीजन आपको अगर स्कूटर खरीदना है तो इलेक्ट्रिक से बढ़िया क्या होगा. देश में पहले ही कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं. लेकिन, च्वाइस के साथ-साथ अपनी जेब का ख्याल रखना है. ऐसे में इस त्योहारी सीजन आप तीन किफायती स्कूटर खरीद सकते हैं.
1/6
Ampere V48 LA
इस स्कूटर की बात करें तो इसमें 48 V-24Ah की लेड एसिड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर को चार्ज होने में करीब 8 से 10 घंटे का समय लगता है. इसके साथ ही ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. अगर आपने इसको फुल चार्ज किया है तो यह एक बार मे 45 से 50 किमी तक जा सकता है. इसके अलावा इसकी भारतीय बाजार में कीमत 28,900 से लेकर 37,488 रुपए तक है. यह ब्लैक, रेड और ग्रे तीन उपलब्ध है.
2/6
Hero Optima
इसके अलावा हीरो ने भारतीय बाजार ने Optima स्कूटर उतारा है. यह फुल चार्जिंग में 8 से 10 घंटे का समय लेती है. इसकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटा के हिसाब है. इसके अलावा सिंगल चार्ज के बाद यह स्कूटर 50 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसके अलावा यह तीन रंगों में उपलब्ध है. इस समय बाजार में मैट रेड, सियान और मैट ग्रे कलर उपलब्ध हैं. इसमें 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. इसकी कीमत 41,770 रुपये रखी गई है.
TRENDING NOW
3/6
Okinawa Ridge
4/6
Bajaj Chetak
बजाज का रेट्रो स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में इस साल के शुरुआत में आ चुका है. हालांकि, फिलहाल यह चुनिंदा शहरों में ही बिक्री के लिए है. लेकिन, जल्दी ही इसे बाकी शहरों में लॉन्च करने की तैयारी है. बजाज चेतक में 3kWh, लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95km तक की रेंज देता है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए ये शुरू होती है.
5/6
TVS iQube
टीवीएस IQube स्कूटर को 2020 के शुरुआत में पेश किया गया है. टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा है. इसमें आपको 4.4 KW की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. इसके साथ ही एक बार के फुल चार्जिंग में ये स्कूटर करीब 75 किमी तक चलता है. इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 78 किमी प्रतिघंटा की स्पीड दी गई है. इसके साथ ही यह 6 BHP की पावर और 140 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. अगर कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में प्राइस करीब 1.15 लाख रुपए है. यह 4.2 सेकेंड में ही 40 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ लेता है.
6/6