रेस से है प्यार तो ये सुपर बाइक्स मचाएंगी धमाल! ₹20 लाख की रेंज में Suzuki Hayabusa के अलावा मिलते हैं ये ऑप्शन
Written By: तनुजा यादव
Thu, Apr 13, 2023 11:29 AM IST
Top Bike Under ₹20 Lakh Rs: हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजर में अपनी सुपर बाइक हायाबुसा (Hayabusa) के नए एडिशन को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख यानी कि करीब 17 लाख रुपए तय की है. इस बाइक में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को एड करके इसे लॉन्च किया था. अगर आप सुपर बाइक के दीवाने हैं और रेस से प्यार करते हैं तो सुजुकी हायाबुसा आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है. लेकिन अगर हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) खरीदना आपकी विशलिस्ट में है तो इसके साथ आप कई सारे ऑप्शन्स को भी तलाश सकते हैं. हमने आपके लिए यहां 5 सुपर बाइक्स की एक गैलरी तैयार की है, जिसमें से आप खुद पर सूट होने वाली बाइक की च्वाइस कर सकते हैं.
1/5
Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa: कंपनी की नई हायाबुसा OBD-2 के साथ लॉन्च की है. इसमें कुछ नए कलर ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इस साल सुजुकी की हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) में डुअल-टोन कलर वेरिएंट लाया गया है. नए कलर ऑप्शन के अलावा हायाबुसा में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में 1340सीसी, इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 187bhp और 150Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें 6-एक्सिस IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, तीन पावर मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स आते हैं.
2/5
Kawasaki Ninja ZX-10R
Kawasaki Ninja ZX-10R: हायाबुसा को अगर कोई टक्कर दे सकती है तो वो है Kawasaki Ninja ZX-10R. इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो 200 bhp और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4 स्ट्रोक इनलाइन 4 स्ट्रॉक सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में 17 लीटर का फ्यूल कैपिसिटी टैंक दिया गया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.31 लाख रुपए है.
TRENDING NOW
3/5
Honda CBR1000RR
Honda CBR1000RR: ये कंपनी दो वेरिएंट में अपनी बाइक पेश करती है. इस बाइक में लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रॉक 16 वाल्व्स इनलाइन इंजन दिया गया है. बाइक में 1000 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन 14,500rpm पर 160 किलोवाट का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 12,500rpm पर 113nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 4 लीटर की ऑयल कैपिसिटी दी गई है. ये बाइक 2 कलर वेरिएंट में आती है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में रियर और फ्रंट टायर में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.41 लाख रुपए है.
4/5
Suzuki GSX-R1000R
5/5