Land Rover ने डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन किया पेश, 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी का देखें धांसू लुक
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Oct 14, 2021 11:04 PM IST
Land Rover introduces Discovery Metropolitan Edition: प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम एसयूवी डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन (Discovery Metropolitan Edition) पेश किया है. कंपनी ने इस एसयूवी में इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव किया है. साथ ही फीचर्स, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट लेवल में काफी अपग्रेड किया है. इसका लुक पहले के मुकाबले और स्टाइलिश, प्रीमियम दिखता है.
1/5
डिस्कवरी मेट्रोपोलिटन एडिशन का इंजन
2/5
कार की टेक्नोलॉजी भी धमाकेदार
एसयूवी में 11.4 इंच का Touchscreen है. यह बिल्कुल नया इंटरफेस है. यह Apple CarPlay® 2 और Android Auto™ 3 पर बेस्ड है. साथ ही आप फास्ट स्टार्ट अप, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, All-new intelligent navigation5, 2D और 3D मैप्स (ऑटोमैटिक अपडेट्स के साथ) और लाइट ट्रैफिक इन्फोर्मेशन जैसे फीचर्स देखेंगे. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
TRENDING NOW
3/5
ऑल व्हील ड्राइव
4/5