फ्री में लगाएं Electric Charging स्टेशन, घर-दुकान से शुरू करें बिजनेस, eBikeGo के साथ कमाई का मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 29, 2021 05:53 PM IST
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, eBikeGo ने हाल ही अपना स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged लॉन्च किया था. ये स्कूटर दिखने में लोगों को काफी अट्रेक्टिव और दमदार लगता है. Rugged के Battery Backup की बात करें तो वो बेहद ही खास हैं. इसके दो वेरिएंट वैरिएंट कंपनी ने उतारे हैं G1 और G1+. इसके अलावा कंपनी अब लोगों को शानदार बाइक के साथ बिजनेस शुरू करने का भी मौका दे रही है. कंपनी ने ऐलान कर बताया कि वो पूरे देश में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) लगाना चाहती है. कंपनी इस पर बेस्ट औप यूनिक ऑफर भी दे रही है. दरअसल कंपनी की इस प्लानिंग में आप किसी दुकान या घर के बाहर फ्री में चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) लगाकर एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं.
1/4
eBikeGo के चार्जिंग पोर्टेबल
eBikeGo ने अपने eBikeGo Charge को पोर्टेबल बनाया है. (EV Bikes) इसे आप आराम से किसी भी वॉल पर इंस्टॉल कर सकते हैं. वहीं, eBikeGo का चार्जर 3.3 kW तक के आउटपुट के साथ 16-amp यूनिट का होगा, जिसमें तीन-पिन पावर सॉकेट, चार्ज हो रहा है या नहीं उसके लिए इसमें LED लाइट लगी होगी और साथ ही Wifi और RFID कार्यक्षमता होगी.
2/4
हर 500 मीटर में लगेंगे चार्जिंग नेटवर्क
eBikeGo का कहना है कि वो इन IoT- सक्षम EV चार्जर को स्थापित करेगा. (eBikeGo electric network) इसके जरिए Two Wheeler Electric Vehicle या फिर Three Wheeler Electric Vehicle को आप चार्ज कर सकते हैं. कंपनी की प्लानिंग हर 500 मीटर के डिस्टेंस में चार्जिंग नेटवर्क लगाने की है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) चला रहे राइडर की रेंज चिंता खत्म हो जाएगी.
TRENDING NOW
3/4
फ्री में लगाएं Charging Station
eBikeGo का प्लान है देश में 1 लाख से ज्यादा Charging Station का नेटवर्क तैयार करना. इसके लिए कंपनी फ्री में आपके रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, होस्टल या दुकान के बाहर अपने चार्जिंग स्टेशन को फिट करेगी. (eBikeGo rugged scooter charging station) ऐसे में अगर आपकी दुकान या मकान के बाहर जगह है, तो आप भी फ्री में इस चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) को लगवाकर अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि यूजर्स कैसे कंपनी का चार्जिंग स्टेशन अपने घर या दुकान के बाहर लगा सकता है.
4/4