Car Prices Hike: जनवरी, 2023 से ये गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, होने वाली हैं महंगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Dec 17, 2022 09:58 AM IST
Car Price Hike: देश में नए साल की शुरुआत के साथ ही कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, तो अगर आप आने वाले साल में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लीजिए कि आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. Audi Mercedes से लेकर Maruti, Tata, Hyundai और Honda सहित कई और भी कंपनियां हैं जो जनवरी, 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही हैं. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. इनपुट कॉस्ट बढ़ने और अप्रैल, 2023 से आ रहे उत्सर्जन के कड़े नियमों का पालन करने के लिए जरूरी कदम उठाने के चलते बढ़ी हुई लागत को ग्राहकों पर पास किया जा रहा है. आइए देखते हैं किन-किन गाड़ियों को खरीदना पड़ेगा महंगा.
1/7
मारुति की गाड़ियां होंगी महंगी
Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी कर देगी. ये सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग वृ्द्धि होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किस गाड़ी की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वो द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां हैं, इनके दाम बढ़ सकते हैं.
2/7
हुंदै की गाड़ियों के बढ़ जाएंगे दाम
TRENDING NOW
3/7
होंडा भी बढ़ाएगा दाम
4/7
टाटा मोटर्स ने भी किया है ऐलान
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत नए साल में 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की हाल ही में घोषणा की है. कंपनी की गाड़ियों के लिए अब कस्टमर्स को 2 प्रतिशत ज्यादा कीमत देनी होगी. दाम में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, यह कॉमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी.
5/7
KIA की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम
6/7