SIAM यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की तरफ से पैसेंजर व्हीकल को लेकर होलसेल  बिक्री (Passenger Vehicle Sales) का डेटा जारी किया गया है. जनवरी महीने में इस बिक्री में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है और यह 298093 यूनिट पर पहुंच गई. सियाम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सहित यूटिलिटी वाहनों (Utility Vehicles) की बढ़ती मांग से कुल यात्री वाहन बिक्री बढ़ी है. जनवरी 2022 में वाहन कंपनियों ने डीलरों को 254287 वाहनों की आपूर्ति की थी. कुल बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की संख्या बढ़कर 149,28 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 116962 यूनिट का रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेंजर व्हीकल की रीटेल सेल्स में 22 फीसदी का उछाल

इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स यानी FADA की तरफ से  रीटेल सेल्स (Passenger Vehicle retail sales) का डेटा जारी किया गया था. फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था. ऑटो सेल्स का नंबर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण संकेतक है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो सेल्स प्राइवेट कंजप्शन की स्थिति बतलाता है. इकोनॉमिक ग्रोथ कैलकुलेशन में इसका वेटेज 50 फीसदी से अधिक होता है.

Utility Vehicles की बिक्री ज्यादा मजबूत

SIAM डेटा के मुताबिक, यूटिलिटी व्हीकल (Utility Vehicles) को लेकर बायर्स में क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. UVs सेगमेंट में 28 फीसदी का ग्रोथ दिखा. सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल को लेकर डिमांड का सेंटिमेंट लगातार मजबूत हो रहा है. टू व्हीकल सेल्स की बिक्री में 3.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दोपहिया वाहनों की बिक्री मिडिल क्लास में डिमांड की स्थिति को दर्शाता है.

पैसेंजर व्हीकल की कुल बिक्री 136931 यूनिट रही

जनवरी में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 116962 यूनिट से बढ़कर 136931 यूनिट हो गई. वैन की बिक्री 10632 यूनिट से बढ़कर 11834 यूनिट पर पहुंच गई. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता धारणा से यात्री वाहनों की मांग बढ़ रही है. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. अप्रैल से जनवरी यानी 10 माह की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 30 लाख यूनिट को पार कर गया है.'' चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 32 फीसदी बढ़कर 3169788 यूनिट पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 2403125 यूनिट रही थी.

(भाषा इनपुट के सथ)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें