ऑनलाइन टैक्सी बुक करने की सेवा देने वाली कंपनी ओला (Ola) ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपना कामकाज समेटने का निर्णय किया है. कंपनी भारत में अपने कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेगी. ओला की प्रवर्तक एएनआई टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि कंपनी को भारत में विस्तार की काफी संभावना दिख रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा कामकाज तेजी से बढ़ रहा है और हम भारत में लाभदायक स्थिति में और क्षेत्र में अगुवा बने हुए हैं. न केवल व्यक्तिगत परिवहन में बल्कि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग कारोबार में भविष्य इलेक्ट्रिक है. साथ ही भारत में विस्तार के लिए काफी अवसर हैं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ हमने अपनी प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन किया है और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने ‘राइड-हेलिंग’ कारोबार (ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा) को मौजूदा स्वरूप में बंद करने का फैसला किया है.’’ कंपनी ने 2018 में विभिन्न चरणों में ये परिचालन शुरू किया था. 

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार एएनआई टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में कम होकर 772.25 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 1,522.33 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 48 प्रतिशत बढ़कर 2,481.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1,679.54 करोड़ रुपये थी.