कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद अब न्यूजीलैंड में कदम रख रही है. वह ऑकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च शहरों में सेवाएं शुरू करेगी. ओला ने कहा कि ग्राहक अब इन तीन प्रमुख शहरों में कैब सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजर में कदम रखा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला के न्यूजीलैंड कंट्री मैनेजर ब्रायन डेविल ने कहा, "न्यूजीलैंड बाजार में आना ओला के लिये महत्वपूर्ण कदम है. पिछले कुछ सप्ताह में, हमें ऑकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च शहरों में चालकों (ड्राइवरों) से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है." 

ओला ने बयान में कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में सात शहरों में परिचालन कर रही है. उसके प्लेटफॉर्म पर 50,000 ड्राइवर रजिस्टर्ड हैं और वह अब तक 2 करोड़ से ज्यादा राइड पूरी कर चुकी है. 

न्यूजीलैंड में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए ओला ने पहले महीने अपनी सभी राइड्स पर 50 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. न्यूजीलैंडवासी अपने मोबाइल फोन में ओला ऐप डाउनलोड कर इस सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं.

यात्रियों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ओला अपनी कैब में कई नए फीचर जोड़ रही है. इनमें राइड ट्रैकिंग और इमरजेंसी बटन जैसे फीचर शामिल हैं.