महंगा होने वाला है OLA का ये पॉपुलर स्कूटर! 1 जून से पहले खरीद लो वरना जेब पर पड़ जाएगा ज्यादा बोझ
OLA S1 Pro Price Hike Soon: Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electic Scooter) के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी सिलसिले में अब देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी OLA ने भी बड़ा ऐलान किया है.
OLA S1 Pro की कीमतें बढ़ने वाली हैं!
OLA S1 Pro की कीमतें बढ़ने वाली हैं!
OLA S1 Pro Price Hike Soon: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मिलने वाली FAME-2 सब्सिडी को पहले के मुकाबले कम कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक 2- व्हीकल इंडस्ट्री पर असर देखने को मिल सकता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र सोसाइटी (SMEV) ने सरकार के इस फैसले पर चिंता चाहिर की. तो दूसरी ओर Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electic Scooter) के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी सिलसिले में अब देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी OLA ने भी बड़ा ऐलान किया है. OLA Electric ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपडेट दिया है कि वो अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro की कीमत बढ़ाने वाली है.
महंगा हो जाएगा OLA S1 Pro
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में कंपनी ने बताया कि अगर अभी तक OLA S1 Pro नहीं खरीदा है तो अभी खरीद लो वरना इसके दाम बढ़ जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया था और बताया था कि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर को दी जाने वाली FAME-2 सब्सिडी को घटाया जा रहा है. सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (2-Wheeler Vehicle) पर लागू फेम-2 (भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उन्हें तेजी से अपनाना) योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है.
Looks cute. Rides like a beast.
— Ola Electric (@OlaElectric) May 23, 2023
Get the S1 Pro before the price hike.
Click Here - https://t.co/mj9oDajMBU#EndICEage pic.twitter.com/TOm0eJN5hN
1 जून 2023 से महंगे होंगे इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने इस नियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा होगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा अब वाहनों के फैक्टरी मूल्य का 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी. बता दें कि फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी. बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ये भी पढ़ें:Simple Energy का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE लॉन्च, फुल चार्ज में देता है 212 km की रेंज
Ather 450X के दाम बढ़े
सरकार के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए. मंगलवार को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ather ने अपने पॉपुलर स्कूटर Ather 450X की कीमतों में इजाफा कर दिया. कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 32500 रुपए तक का इजाफा करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: सस्ते में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर खरीदने का आखिरी मौका! 1 जून से बढ़ जाएंगे दाम, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
अब इसी सिलसिले में OLA S1 Pro के दाम भी बढ़ने वाले हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी अपने इस स्कूटर के दाम में कितनी बढ़ोतरी करने वाली है. लेकिन 1 जून के बाद कंपनी इस स्कूटर की कीमत में इजाफा कर देगी. कंज्यूमर के पास स्कूटर को सस्ते दाम में खरीदने के लिए बस 31 मई 2023 तक का समय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:40 AM IST