Ola S1 Pro Price Hike: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कस्टमर्स के लिए बड़ी अपडेट है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि ओला इलेक्ट्रिक की अगली शॉपिंग विंडो से S1 Pro स्कूटर की कीमतें बढ़ाने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु स्थित फर्म Ola की अगली शॉपिंग विंडो 17-18 मार्च को होली के त्योहार के बाद शुरू करने जा रही है.

भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट

ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट में कहा, "उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने पहले Ola S1 Pro को खरीद लिया है और उन सभी लोगों का विशेष धन्यवाद जिन्होंने अपना दूसरा या तीसरा S1 Pro खरीदा है."

 

उन्होंने बताया कि इसे 1,29,999 में प्राप्त करने का यह अंतिम मौका है. हम अगली विंडों में कीमतें बढ़ाएंगे. यह विंडों 18 मार्च को मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

होली के मौके पर स्पेशल एडिशन

ओला इलेक्ट्रिक अपने कस्टमर्स के लिए होली के विशेष मौके पर एक स्पेशल एडिशन कलर गेरुआ को ग्लॉसी फिनिश में ला रही है. यह रंग केवल 17 और 18 मार्च को होली के दो दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा. 

ओला ने बताया कि पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट प्रोसेस केवल ओला ऐप के माध्यम से होगी.

ओला इलेक्ट्रिक अपने कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए ओला एस1 प्रो स्कूटर (Ola S1 Pro Scooter) के उत्पादन और डिलीवरी में तेजी ला रही है.