OLA के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! जल्द रिफंड होगा चार्जर का पैसा, कंपनी ने किया ऐलान
OLA Electric Charger Refund: कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बायर्स को चार्जर का पैसा वापस करेगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
OLA Electric Charger Refund: अगर आपने ओला इलेक्ट्रिक का कोई स्कूटर खरीदा था, तो बहुत जल्द आपको कंपनी की ओर से एक रिफंड मिलने वाला है. कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बायर्स को चार्जर का पैसा वापस करेगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को अद्वितीय सफलता हासिल हुई है. कंपनी ने कहा कि इंडस्ट्री का नेतृत्व करने के नाते हम शुरू से कस्टमर फर्स्ट पर ही फोकस हैं. इसलिए कंपनी ने सभी योग्य ग्राहकों को चार्जर का पैसा लौटाने का फैसला किया है.
ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा
कंपनी ने बयान में आगे कहा कि ये कदम कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति के कमिटमेंट का एक उदाहरण मात्र नहीं है बल्कि इससे भरोसा भी और मजबूत होता है. इसके अलावा कंपनी के कंज्यूमर की नजरों में कंपनी की वैल्यू और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
अप्रैल में घटी पैसेंजर व्हीकल की रिटेल Sales, FADA ने कहा- सख्त एमिशन नियम बना कारणबीते हफ्ते, सरकार ने Okinawa Autotech और Hero Electric को नोटिस भेजा था. सरकार ने नोटिस में दोनों कंपनियों को FAME-2 स्कीम से बाहर करने का नोटिस भेजा था और योजना के तहत दो कंपनियों द्वारा स्थानीयकरण मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद FY20 से दावा किए गए प्रोत्साहनों की वसूली की मांग की.
सरकार ने दोबारा कराई ऑडिट
बेनाम ई-मेल के आधार पर सरकार ने हाल ही में साल 2020 और 2021 के लिए दोबारा ऑडिट शुरू किया था. इस दौरान कुछ निश्चित कंपनियां कुछ कंपोनेंट्स को इम्पोर्ट कर रही थीं, जिनकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में नहीं होती थी.
अप्रैल 2019 में लागू हुई थी FAME-2 स्कीम
बता दें कि 1 अप्रैल 2019 को FAME-2 स्कीम (फास्टर अडॉप्टेशन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) को लागू किया था. ये 3 साल की अवधि के लिए लागू की गई थी. इसके बाद इस स्कीम को और 2 साल के लिए लागू किया गया और अब ये स्कीम 31 मार्च 2024 तक लागू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें