भारत में EV स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA इलेक्ट्रिक ने अपने 3 साल पूरे कर लिए हैं और इस बीच कंपनी अपना 4 लाखवां स्कूटर रोलआउट कर चुकी है. कंपनी के सेल्स डेटा के मुताबिक, नंवबर के महीने में OLA इलेक्ट्रिक ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. बता दें, जब से OLA इलेक्ट्रिक ने EV स्कूटर का प्रोडक्शन और सेल शुरू की है, तब से अब ये बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

शेयर बाजार में बनाई दमदार जगह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के बयान के अनुसार, 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री महीने दर महीने 30% की तेजी है. वहीं, साल 2022 के मुकाबले सेल में 82% की बढ़ोतरी हुई है.  पिछले 3 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी अब तक 35% मार्केट शेयर के साथ डोमिनेट करने में सफल रही है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं ये 5 स्कूटर

OLA इलेक्ट्रिक कंपनी की ये शानदर परफॉरमेंस के पीछे 5 लाजवाब स्कूटर हैं. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 स्कूटर- OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. सभी मॉडल में से ग्राहकों की पहली पंसद Ola S1 Pro और S1 Air है. इन दोनों स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है. 

क्या है 5 OLA EV स्कूटर की कीमत?

OLA S1 Pro: ₹1,47,499 

OLA S1 Air: ₹1,19,999

OLA S1X+:₹1,09,999

OLA S1X (3kwh): ₹99,999

OLA S1x(2kwh): ₹89,999

OLA स्कूटर के फीचर्स

EV स्कूटर्स में लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है. इसके जरिए लंबे सफर को भी आसानी से कवर किया जा सकता है. OLA स्कूटर में ग्राहकों के लिए ईको और नॉर्मल मोड की पेशकश की जाती है. स्कूटर की बैटरी को आप घर पर फुल चार्ज कर सकते हैं. वहीं, EV स्कूटर में कंपनी हाइपर, स्पोर्ट्स, ईको और नॉर्मल जैसे राइडिंग मोड्स देती है. वहीं, दूसरी ओर ग्राहक पार्क असिस्ट, 7 इंच का TFT डिस्प्ले, डिजिटल की, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल और ऐप कंट्रोल जैसे फीचर्स का लुफ्त भी उठा सकते हैं.