Ola संकल्प में कंपनी ने Roadster सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की हैं. लंबे वक्त से लोगों को ओला की इन बाइक (Ola Electric Bike) का इंतजार था. अभी ओला की बाइक मिलनी तो शुरू नहीं होंगी, लेकिन कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग कर दी है. यहां बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन बाइक की कीमत क्या होगी और इनमें फीचर कैसे हैं? साथ ही लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि कब से यह बाइक मिलना शुरू हो जाएंगी. बता दें कि इनकी बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है.

1- Roadster X

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बाइक महज 2.8 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Roadster X के भी तीन वैरिएंट हैं. पहला है 2.5kwh, जिसकी कीमत 74,999 रुपये होगी. दूसरा है 3.5kwh, जिसकी कीमत 84,999 रुपये होगी. वहीं तीसरा वैरिएंट है 4.5kwh का, जिसकी कीमत 99,999 रुपये होगी. इसकी डिलीवरी इसी साल दिवाली से शुरू होगी.

2- Roadster

यह बाइक 2.2 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. Roadster में तीन वैरिएंट हैं. पहला है 3.5kwh, जिसकी कीमत 1,04,999 रुपये है. दूसरा है 4.5kwh, जिसकी कीमत 1,19,999 रुपये है और तीसरा है 6kwh, जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये है. इसकी डिलीवरी भी इसी साल दिवाली से शुरू होगी.

3- Roadster Pro

यह बाइक 194 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ आ रही है, जो 1.2 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी पावर 52 किलोवॉट तक है, जो 579 किलोमीटर की रेंज देती है. Roadster Pro के दो वैरिएंट होंगे. पहला होगा 8kwh का, जिसकी कीमत 1,99,999 रुपये होगी. वहीं दूसरा वैरिएंट होगा 16kwh, जिसकी कीमत 2,49,999 रुपये होगी. इसकी डिलीवरी इसी साल जनवरी से शुरू होगी.

MoveOS का 5th वर्जन भी लॉन्च किया

इसके अलावा Ola संकल्प में कंपनी ने MoveOS का 5th वर्जन भी लॉन्च किया है. इसमें कृत्रिम AI की सहायता से एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इसका बीटा वर्जन दिवाली पर जारी होगा. ओला इलेक्ट्रिक ने स्वदेशी EV बैटरी 4680 भारत सेल लॉन्च किया. अगले वित्त वर्ष से Ola की सभी गाड़ियों में ये ही बैटरी पैक इस्तेमाल होगा. ओला ने सभी दुपहिया गाड़ियों के लिए Gen 3 प्लेटफार्म लॉन्च किया है.