Ola Electric Car teaser: Ola ने हाल ही में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air भारतीय बाजार में उतारा है. इसी के कुछ दिन बाद कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर को आप Ola Electric के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं. इस टीजर में नई कार का फ्रंट लुक और स्क्वेयर शेप का स्टीयरिंग व्हील नजर आ रहा है. ओला की इस अपकमिंग कार में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास.

टीजर में दिखा दमदार लुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola की इस इलेक्ट्रिक कार की काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. ग्राहकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानते हैं क्या-क्या मिलेगा खास. टीजर में दिखाई गई इस Electric Car का कलर ब्लू है, जिसके लुक में सबसे पहले बोनट नजर आ रहा है. (Ola Electric car look) उस बोनट पर कंपनी ने एक चमकदार एलईडी लाइट स्ट्रिप दे रखी है. यह डुअल हेडलैंप LED सेट है. वहीं जिस तरह से सभी गाड़ियों में गोल स्टीयरिंग होते हैं, इसमें आपको वो चौकोर मिलेंगे. साथ ही सारे कंट्रोलिंग बटन को हाथों की पहुंच के पास रखा गया है.

Ola इलेक्ट्रिक कार की रेंज

रेंज की बात करें, तो इस अपकमिंग Ola Electric Car में आपको सिंगर चार्ज में 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिल सकती है. (Ola Electric car Range) ऐसी चर्चा है कि ये अब तक की सबसे स्पोर्टी कारों में से एक होने वाली है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

Ola इलेक्ट्रिक कार की क्या होगी कीमत

बता दें कि कुछ समय पहले ही ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने ऑफिशियल तौर पर अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कुछ जानकारी शेयर की थी. (Ola Electric car price) इसमें इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपए के बीच होने की बात कही गई है. अब देखना होगा कि इसे किस कीमत पर लाया जाएगा.