ओला (Ola) की तरफ से ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की गई है. इसका नाम है Ola Share. इसके तहत आपको पूरी कैब बुक करने का किराया नहीं देना होगा, बल्कि आप ओला शेयर के तहत एक सीट बुक कर सकेंगे. इसमें आपके साथ कुछ और भी लोग ट्रैवल करेंगे. कंपनी ने आज से ही बेंगलुरु में इसकी शुरुआत कर दी है और धीरे-धीरे इस सुविधा को देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा.

कोविड में हुई थी बंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला की तरफ से कोरोना काल से पहले भी ओला शेयर की सर्विस दी जाती थी. हालांकि, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कंपनी को यह सेवा बंद करनी पड़ी थी, जिसके बाद कंपनी ने इसे दोबारा शुरू नहीं किया था. हालांकि, बहुत से ग्राहक चाहते थे कि यह सुविधा फिर से शुरू हो, क्योंकि इससे उनके पैसों की बचत होती है.

ग्राहकों के लिए कितनी फायदेमंद है ओला शेयर?

ग्राहकों के लिए ओला शेयर बहुत ही फायदे वाली सुविधा है. कई लोग कैब बुक करने के बजाय सिर्फ इसलिए अपनी कार से ऑफिस जाते हैं, क्योंकि जितना कैब का किराया होता है, उससे काफी कम पेट्रोल या सीएनजी के खर्च में ही वह ऑफिस पहुंच जाते हैं. इस तरह देखा जाए तो यह वो मिडिल क्लास तबका है, जो तुलनात्मक रूप से पैसे बचाने के लिए कैब नहीं लेता है. ओला शेयर के चलते लोग सिर्फ एक सीट बुक करेंगे, जिससे उन्हें पूरी कैब की तुलना में सिर्फ 50-60 फीसदी किराया ही चुकाना होगा. ऐसे में लोग इस भारी-भरकम ट्रैफिक में कार लेकर निकलने से अच्छा ओला शेयर का इस्तेमाल करना चाहेंगे.

उबर भी देता था ऐसी सुविधा

ओला शेयर की तरह ही उबर की तरफ से भी सुविधा दी जाती थी, जिसका नाम था उबर पूल. उबर पूल को भी कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बंद किया गया था और उसके बाद इसे दोबारा शुरू नहीं किया गया. ओला ने अब ओला शेयर शुरू कर दी है, तो मुमकिन है कि जल्द ही ओला को टक्कर देने के लिए उबर अपनी उबर पूल सर्विस को फिर से शुरू करे.

नम्मा यात्री से मिल रही तगड़ी टक्कर

ओला-उबर को अपनी कमाई बढ़ाने के नए-नए तरीके सोचने पड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें टक्कर देने के लिए नम्मा यात्रा आ चुका है. यह भी कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है. अच्छी बात ये है कि यह जीरो कमीशन प्लेटफॉर्म है, जिसके चलते बहुत सारे कैब ड्राइवर इससे जुड़ रहे हैं. ये सब ओला-उबर के लिए बहुत बड़े कॉम्पटीशन जैसा है, क्योंकि वह कमीशन चार्ज करते हैं.