Electric Scooter Sales in India: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट पर ओला और एथर का नाम दर्ज है. ओला और एथर दो ऐसी 2EW मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं, जिनके प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा बिकते हैं. लेकिन इन दोनों कंपनियों के स्कूटर को कड़ी टक्कर वड़ोदरा की एक ईवी मेकर कंपनी दे रही है. कंपनी का नाम है Wardwizard Innovations. कंपनी ने मार्च महीने के लिए अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स का डाटा जारी किया है. कंपनी ने मार्च 2024 मे 3500 से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में भी सेल्स का आंकड़ा जारी किया है. बता दें कि ये कंपनी Joy e bike के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और Joy e rik ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चर करती है. 

मार्च में कंपनी ने बेचे इतने यूनिट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च में Joy-e Bike ब्रांड के तहत कुल 3801 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बेचा है. इसके अलावा Joy-e Rik ब्रांड के तहत 16 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को बेचा है. मार्च 2023 की तुलना में ये कंपनी की बिक्री में 1.5 फीसदी की ग्रोथ है. मार्च 2023 में कंपनी ने 3744 टू व्हीलर्स बेचे थे. 

डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम नेटवर्क का मिला फायदा

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग लगातार बढ़ रही है. कंपनी ने बताया कि ईवी की बढ़ती डिमांड और कंपनी के शोरूम डिस्ट्रीब्यूटर के अच्छे नेटवर्क के चलते बिक्री में तेजी दर्ज हुई है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष 26996 इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर यूनिट्स को बेचा है. इस पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 150 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम खोले हैं. 

इस मौके पर कंपनी के एमडी यतिन गुप्ते ने कहा कि हम पर भरोसा करने वाले ग्राहकों का बहुत धन्यवाद. FY24 में हमने बेहतरीन ग्रोथ दर्ज की है और कुछ माइलस्टोन भी छुए हैं. अबतक कंपनी 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेच चुकी है. 

FY24 में ये रही हाइलाइट्स

  • कंपनी ने 1 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया
  • मांग को देखते हुए झारखंड के देवघर में नई असेंबली लाइन शुरू की
  • कंपनी ने पहला हाइड्रोजन पावर्ड ईवी पेश किया
  • वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एक्सपो 2024 में 6 कॉन्सेप्ट ईवी पेश किए