October Auto Sales: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. हर महीने की शुरुआत में ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने बिक्री के डाटा को जारी करती हैं. अब नवंबर महीना शुरू होते ही ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अक्टूबर महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में 2 और 3 व्हीलर के सेगमेंट की दमदार कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अक्टूबर महीने के सेल्स के आंकड़ें पेश कर दिए हैं. बजाज ऑटो, भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है, इसलिए कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिंग के जरिए जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल घरेलू सेल्स में 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में एक्सपोर्ट्स घटा है. 

Bajaj Auto: कैसे रही अक्टूबर में बिक्री?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर 2023 के लिए कंपनी की कुल बिक्री 4.71 लाख यूनिट्स रही है. हालांकि 4.17 लाख यूनिट्स का अनुमान था, ऐसे में कंपनी की बिक्री अनुमान से ज्यादा रही है. कंपनी की बिक्री 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बंटी होती है. ऐसे में कंपनी ने 2-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेल्स के अलग-अलग आंकडे़ं जारी किए हैं. 

Bajaj Auto: 2-व्हीलर सेल्स कैसी रही?

टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो घरेलू बाजार में कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 278,486 यूनिट्स को बेचा जबकि अक्टूबर 2022 में 206,131 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी की 2-व्हीलर कैटेगरी में अक्टूबर 2023 में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा एक्सपोर्ट्स के आंकडे़ं देखें तो इस साल अक्टूबर में कंपनी ने 129,658 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया जबकि अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 135,772 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. 

कंपनी के एक्सपोर्ट में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी की पल्सर फैमिली ने कमाल किया है, इस साल कंपनी ने पल्सर मॉडल के 161000 यूनिट्स को बेचा है. 

Bajaj Auto: कमर्शियल व्हीकल की सेल्स का आंकड़ा

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के आंकड़ें देखें तो अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 51,132 यूनिट्स को बेचा, जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 36,786 यूनिट्स का था. इसके अलावा कंपनी ने 11,912 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया लेकिन पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 16,549 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. कंपनी का कहना है कि इस महीने घरेलू कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स अबतक सबसे ज्यादा रही है.