भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कई कंपनियां हैं जिनमें ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) भी है. इसी के मद्देनजर ओबेन इलेक्ट्रिक ने वर्ल्ड ईवी डे पर अगले छह महीनों में 4 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने की घोषणा की है. इनकी कीमत 60,000 रुपए से शुरू होकर 1,50,000 रुपए तक जाएगी. एक मेक इन इंडिया ब्रांड के रूप में ओबेन इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए आगे बढ़ रही है. कंपनी का उद्देश्य कस्टमर्स को बेहतर व्हीकल उपब्ध कराना है. 

अगले 6 महीने में आएंगे 4 ई-स्कूटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का लक्ष्य टू व्हीलर बाजार के 70 फीसदी हिस्से को अपने प्रोडक्ट्स से कवर करना है. ओबेन इलेक्ट्रिक के आने वाले टू-व्हीलर्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे इंटरनल कम्बस्शन इंजन (ICE) वाहनों की तरह परफॉर्मेंस देंगे और भरोसेमंद होंगे. 

ये वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगे और पर्यावरण के अनुकूल होंगे. ओबेन इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य बदलने के लिए तैयार है. ओबेन के नए टू व्हीलर एलएफपी (लिथियम आयरन फास्फेट) बैटरी तकनीक से लैस होंगे, जो हीट रेसिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी और लंबी चलने वाली होती है. 

12 से ज्यादा शहरों में 60 से ज्यादा शोरूम

वर्ल्ड ईवी डे पर ओबेन इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि सही प्रोडक्ट्स और बुनियादी ढांचे के साथ हम ICE से EVs की ओर बदलाव को आसानी से संभव बना सकते हैं. ओबेन इलेक्ट्रिक में हम ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन बना सकते हैं, जो न केवल बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर कस्टमर की डिमांड को पूरा कर सकते हैं बल्कि मजबूत, टिकाऊ, किफायती भी हैं. 

आने वाले नए मॉडल लॉन्च के अलावा, ओबेन इलेक्ट्रिक पूरे भारत में अपनी प्रेजेंस बढ़ा रहा है. इस साल के अंत तक ओबेन इलेक्ट्रिक 12 से अधिक प्रमुख शहरों में 60 से ज्यादा नए शोरूम खोलने के लिए तैयार है. यह विस्तार होने से कस्टमर्स को आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और सर्विस सेंटर मिल सकेंगे जिससे उन्हें किसी भी समस्या का आसानी से समाधान मिल सकेगा. ये विकास ओबेन इलेक्ट्रिक की यात्रा में मील का पत्थर है, जो देश के हर कोने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाने की दिशा में है और सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ मेल खाता है.