अब Scrap Center लगाना होगा आसान, सरकार ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्क्रैप सेंटर्स को लेकर एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, साथ ही 30 दिनों के अंदर सुझाव और आपत्ति भी मांगे हैं. जानिए इस अधिसूचना में क्या है खास.
स्क्रैप सेंटर लगाना अब आसान होगा. इसको लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के साथ सरकार ने 30 दिनों के अंदर सुझाव और आपत्ति भी मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार स्क्रैप सेंटर खोलने से पहले राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से CTE ( Consent to Establish) और CTO (Consent to Operate) प्राप्त करना होगा. CTE और CTO के 60 दिन बाद स्थापना की मंजूरी मिल जाएगी और सार्टिफिकेट की वैधता 2 साल से बढ़कर 3 साल होगी.
इसके अलावा सरकारी और इंपाउंडेड गाड़ियों पर सार्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट के लिए कोई इंसेंटिव नहीं होगा. सरकारी गाड़ियों के स्क्रैप पर राशि भारत कोश में जमा करनी होगी. अन्य स्थिति के लिए खाते का चयन कर डिजिटल ट्रांसफर अनिवार्य होगा.
क्या है स्क्रैप सेंटर
पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के लिए मशीनों से तोड़ा यानी क्रश किया जाता है, जिससे उन टुकड़ों को रिसाइकल कर दोबारा से यूज किया जा सके. देश की नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल से पुराना कामर्शियल वाहन और 20 साल से ज्यादा पुराने प्राइवेट वाहन हटाए जाने हैं और इसके लिए स्क्रैप सेंटर्स की जरूरत बढ़ेगी. ऐसे में स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए परिवहन विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कोई भी व्यक्ति या संस्था स्क्रैपिंग सेंटर बनाने के लिए आवेदन कर सकता है. सरकार की ओर से आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रक्रिया मौजूद हैं. स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है. बता दें सरकारी नियम के अनुसार अगर कोई वाहन मालिक स्क्रैप सेंटर पर अपने वाहन को तय समय पूरा होने पर कटवाएगा, तो उसे एक प्रमाण पत्र दिया जाता है. इस प्रमाणपत्र के जरिए उन्हें नई गाड़ी खरीदने पर छूट मिलती है.
09:16 AM IST