कार स्क्रैप करने पर मिलेगा पैसा! मंत्रालय ने इंडस्ट्री के सामने रखा प्रस्ताव, मिलेगा लिमिटेड डिस्काउंट
स्क्रैपेज पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इंडस्ट्री से अपील की है. स्क्रैप सर्टिफिकेट के साथ गाड़ी खरीदने पर बेहतर डिस्काउंट और ऑफर देने की बात कही गई है. ऑटो इंडस्ट्री के सामने मंत्रालय की ओर से ये प्रस्ताव रखा गया है.
10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को स्क्रैप करने के लिए एक पॉलिसी लाई गई थी, जिस पर अब सरकार की ओर से एक प्रस्ताव जारी किया गया है. टांसपोर्ट मंत्रालय की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें स्क्रैप कराने पर डिस्काउंट ऑफर करने की बात कही गई है. स्क्रैपेज पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इंडस्ट्री से अपील की है. स्क्रैप सर्टिफिकेट के साथ गाड़ी खरीदने पर बेहतर डिस्काउंट और ऑफर देने की बात कही गई है. ऑटो इंडस्ट्री के सामने मंत्रालय की ओर से ये प्रस्ताव रखा गया है और ऑटो इंडस्ट्री भी प्रस्ताव से सहमत है. बता दें कि आज (27 अगस्त) को ऑटो इंडस्ट्री के साथ बैठर में फैसला लिया गया है.
व्हीकल मैन्युफैक्चर्र देंगे डिस्काउंट
27 अगस्त को भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने SIAM की ओर से आए CEOs Delegation के साथ बैठकर एक मीटिंग की. इस बैठक में स्क्रैपेज पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव के तहत ऑटो इंडस्ट्री से कहा गया कि वो स्क्रैप के तहत डिस्काउंट और ऑफर पेश करें, जिस पर सहमति जताई गई.
एक्स-शोरूम कीमत का इतना फीसदी डिस्काउंट
इस बैठक में कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर्र 2 साल की सीमित अवधि के लिए डिस्काउंट देने को तैयार है तो वहीं पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चर्र 1 साल की सीमित अवधि के लिए डिस्काउंट देने को तैयार है. हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के लिए एक्स-शोरूम प्राइस का 3 फीसदी तक डिस्काउंट देने की बात कही गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा छोटी गाड़ियों के लिए 2.75 फीसदी और पैसेंजर गाड़ियों के लिए एक्स-शोरूम कीमत का 1.5 फीसदी छूट या 20000 रुपए (जो भी कम हो) देने का फैसला लिया गया है. कंपनियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CoD) की जगह लिमिटेड पीरियड के लिए डिस्काउंट ऑफर दिया जाए.
जरूर ध्यान रखें ये बात
बता दें कि ये कार एक्सचेंज नहीं हो रही है, सिर्फ स्क्रैप हो रही है. इसलिए एक्सचेंज और स्क्रैप डिस्काउंट के बीच स्क्रैपेज डिस्काउंट ही लागू किया जाएगा. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 25000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया है, जो मौजूदा डिस्काउंट से ऊपर है.
03:58 PM IST