मंगलवार को लॉन्च होगा स्वदेशी रेटिंग BhartNCAP, अब भारत में मिलेगी क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग
BhartNCAP: यह प्रोग्राम भारत में 3.5 टन तक के मोटर व्हीकल के सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर रोड सेफ्टी (Road Safety) में सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता में बड़ा कदम है.
BhartNCAP: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मंगलवार यानी 22 अगस्त 2023 को बहुप्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च करेंगे. यह प्रोग्राम भारत में 3.5 टन तक के मोटर व्हीकल के सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर रोड सेफ्टी (Road Safety) में सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता में बड़ा कदम है.
इस प्रोग्राम का उद्देश्य कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर व्हीकल दुर्घटना संबंधी सुरक्षा का एक कॉम्परेटिव असेसमेंट करने के लिए एक टूल प्रदान करना है. इस प्रोग्राम के तहत कार मैन्युफैक्चरर्स स्वेच्छा से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के अनुसार टेस्टिंग की गई अपनी कारों की पेशकश कर सकते हैं.
स्टार रेटिंग देखकर खरीद सकेंगे कार
इन टेस्टिंग में कार की प्रदर्शन क्षमता के आधार पर, कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट (COP) की स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी. संभावित कार ग्राहक अलग-अलग वाहनों के सुरक्षा मानकों की तुलना करने के लिए इन स्टार रेटिंग का उल्लेख कर सकते हैं और उसके अनुरूप अपना खरीद का फैसला ले सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST