कार निर्माता कंपनी निसान ने अपने चेयरमैन को बरखास्त करने का दिया प्रस्ताव, सही आय नहीं बताई थी
जापान की मीडिया रिपोट्स के अनुसार निसान मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कारलोस घोसन पर अपनी आय को ले कर प्रशासन को गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. ऐसे में निसान ने अपने चेयरमैन को हटाने की सिफारिश की है.
जापान की मीडिया रिपोट्स के अनुसार निसान मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कारलोस घोसन पर अपनी आय को ले कर प्रशासन को गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. ऐसे में निसान ने अपने चेयरमैन को हटाने की सिफारिश की है. खबरों के अनुसार जल्द उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
अपनी आय के दस्तावेज पेश नहीं कर सके
जापान की मीडिया रिपोट्स के अनुसार कारलोस अपनी काफी सारी आय के बारे में कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सके हैं. वहीं इन पर कंपनी की संपत्तियों का अपने लिए निजी तौर पर प्रयोग करने के आरोप भी लगे हैं. ऐसे में इसे आयकर चोरी का मामला माना जा रहा है. भारत में रिनॉल्ट की गाड़ी क्विड की भारत के बाजार में लांचिंग में महत्पूर्ण भूमिका मानी जाती है.
जांच में कइ तथ्य आए सामने
इस मामले की जांच टोकियो डिस्ट्रिक पब्लिक प्रॉसीक्यूटर की ओर से की जा रही है. डिस्ट्रिक पब्लिक प्रॉसीक्यूटर कार्यालय की ओर से कई सारे वित्तीय लेनदेन में गड़बडियों की बात सामने आई है. वहीं कारलोसे के कार्पोरेट फाइनेंसियल स्टेटमेंट में र्इक तरह की गलत इंट्रियों की बात भी सामने आई है. कारलोस फ्रांस में रेनॉल्ट के भी प्रमुख हैं.