मारुति अर्टिगा को टक्कर देगी NISSAN की यह नई 7 सीटर MPV
निसान (Nissan) ने इंडोनेशिया में अपनी नई Livina MPV को प्रदर्शित किया है. यह मिडल ईस्ट, साउथ अफ्रीका, चीन, ब्राजील और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में पहले से बिक रही है.
निसान (Nissan) ने इंडोनेशिया में अपनी नई Livina MPV को प्रदर्शित किया है. यह मिडल ईस्ट, साउथ अफ्रीका, चीन, ब्राजील और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में पहले से बिक रही है. यह MPV मित्सुबिशी Xpander MPV के मॉडल पर आधारित है. Livina MPV का इंटीरियर भी Xpander से मिलता-जुलता है.
निसान की मित्सुबिशी के साथ पहले से साझेदारी है. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि Livina MPV का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Avanza और Honda BR-V से होगा. एक मीडिया रपट में कहा गया है कि निसान इस कार को भारत में उतार सकती है, क्योंकि इसका लुक काफी कुछ भारतीय कारों के जैसा है.
और क्या-क्या खासियतें
ओवरड्राइव की खबर के मुताबिक Livina MPV 2006 से बाजार में है. इसके इंटीरियर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कम्पेटिब्ल है. साथ ही रिवर्स कैमरा, पुश स्टार्ट, टाइल और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग दी गई है. इसका इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 104 PS पावर और 141 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 गियर मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.
5 वैरिएंट के साथ लाई कंपनी
निसान ने इसे 5 वैरिएंट में उतारा है. सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, ABS/EBD, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल डायनामिक्स कंट्रोल (VDC) भी दिया गया है. इसमें 16 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है. गेट और बंपर डिजाइन में नयापन है. ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है.