Kia Seltos Facelift Booking: ऑटो मेकर किआ इंडिया (Kia India) के एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Kia Seltos) के नए संस्करण की बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिलीं. किआ इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा, इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड (K-Code) के जरिये की गईं. यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को उच्च-प्राथमिकता वाली आपूर्ति की पहुंच देने वाला एक विशेष कार्यक्रम है. सेल्टोस के नए वर्जन के लिए बुकिंग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है. 

मिड साइज SUV सेगमेंट में जान फूंकेगी नई Seltos

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि नई Seltos मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी. सेल्टोस (Seltos) ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है. उन्होंने कहा कि के-कोड (K-Code) प्रोग्राम को मिली जबरदस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी.

इंजन

Kia Seltos Facelift 2 पावरट्रेन के साथ आती है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन दिया है. 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 115hp की मैक्सिमम पावर और 144nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.  इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 116hp की मैक्सिमम पावर और 250 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. जबकि डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. 

डिजाइन

नई सेल्टॉस में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हैडलाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. कार में LED DRLs दिए गए हैं, जो ग्रिल तक एक्सटेंड होते हैं. नई सेल्टॉस में 18 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.  बैकसाइड में देखेंगे तो खासा डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. कार के बैक में L-Shaped टेललाइट्स दी गई हैं, जो LED लाइटबार से कनेक्टेड हैं. कार में LED Turn इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं. 

टीरियर और एक्सटीरियर

कार में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, 8 इंच का हेड्स अप डिस्पले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं, ESC और हिल असिस्ट्स कंट्रोल भी मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें