इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बाजार में बढ़ेगा कॉम्पिटीशन, ये कंपनी उतारेगी 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन
Electrical Vehicles: वित्त वर्ष 2019 में कुल 759600 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई. इसमें सबसे अधिक थ्री व्हीलर्स की बिक्री (630000 यूनिट) दर्ज की गई. इसके बाद दोपहिया की बिक्री 126000 यूनिट दर्ज की गई, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 3600 यूनिट रही.
भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में कॉम्पिटीशन तेज होने वाली है. नई-नई कंपनियां इस कारोबार में उतरने के लिए जोरदार प्लान बना रही हैं. इसी क्रम में कोलकाता की कंपनी केएसएल क्लिनटेक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई नए मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार को तेजी से बढ़ाने के लिए निवेश बढ़ा रही है. कंपनी अगले 12 महीनों में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन के मॉडल बाजार में पेश करेगी.
नए मॉडल पेश करने की घोषणा के मौक पर केएसएल क्लिनटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरज बागचंदका ने कहा कि आने वाले समय में यातायात के साधन के रूप में सभी परंपरागत ईंधन वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन ले लेंगे. सरकार भी प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रकिल व्हीकल्स पर जोर दे रही है. इससे ऑटो इंडस्ट्री को आने वाले समय में बाजार में एक बेहतरीन मौका मिलने वाला है. हमने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कारोबार में बड़े पैमाने पर उतरने का फैसला किया है. कंपनी 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.
(फोटो - जी बिजनेस)
बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
धीरज बताते हैं कि वित्त वर्ष 2019 में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा 7.5 करोड़ को पार कर गया. इस अवधि के दौरान कुल 759600 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई. इसमें सबसे अधिक थ्री व्हीलर्स की बिक्री (630000 यूनिट) दर्ज की गई. इसके बाद दोपहिया की बिक्री 126000 यूनिट दर्ज की गई, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 3600 यूनिट रही. सालाना आधार पर देखें तो दोपहिया की बिक्री में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई.