खेती के काम में नहीं होगी परेशानी, यहां से ले सकते हैं किराए पर ट्रैक्टर और थ्रेशर
राजस्थान सरकार ने किराये पर ट्रैक्टर, थ्रेशर समेत खेती-बाड़ी की मशीनों को मुहैया कराने के लिए टैफे कम्पनी से एग्रीमेंट किया है.
इस समय फसलों की कटाई चल रही है. जिन किसानों की फसल कट गई है वे अपनी उपज को बाजार या मंडी पहुंचाने में लगे हैं. हालांकि सरकार ने खेती-किसानी के काम को लॉकडाउन (Lockdown) से छूट दी हुई है, फिर भी किसानों को फसल कटाई और फसल को मंडी पहुंचाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं और न ही फसल को मंड़ी तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर या ट्रक जैसे साधन मिल रहे हैं.
फसल की कटाई के बाद खेतों की जुताई होती है, इस काम में भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों की इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने किसानों को किराये पर ट्रैक्टर, थ्रेशर समेत खेती-बाड़ी की मशीनों को मुहैया कराने का फैसला किया है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने कृषि यंत्र निर्माता कंपनी टैफे कम्पनी से एग्रीमेंट किया है.
इस योजना के तहत किसान को सभी ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर चलने वाले कृषि यंत्र मुहैया करवाए जा रहे हैं. प्रदेश के हजारों किसान इस योजना का फायदा उठा रहे हैं.
राजस्थान के भरतपुर, अजमेर, अलवर, जयपुर, झालावाडा, झूंझुनू, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़ और बीकानेर जिले में यह सुविधा चल रही है.
इस योजना के तहत किसानों को रबी फसल की कटाई के लिए थ्रेशर, हार्वेस्टर (Combine Harvester), जुताई के लिए ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्र मुहैया कराए जा रहे हैं.
कैसे किराए पर ले सकते हैं ट्रैक्टर या थ्रेशर
अगर आपको फसल कटाई या खेतों की जुताई में मशीनों की दिक्कत आ रही हैं तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. ध्यान रखें कि इस योजना का फायदा केवल छोटे और सीमांत किसान ही उठा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खेती की मशीनरी किराये पर लेने के लिए किसान जे-फार्म सर्विसेज (JFarm Services) से सम्पर्क कर सकते हैं.
किसान रथ पर भी ले सकते हैं किराये पर मशीन
केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘किसान रथ’ ऐप लॉन्च किया है. इस (Kisan Rath App) ऐप पर भी किसान अपनी जरूरत के मुताबिक ट्रैक्टर, ट्रक या अन्य मशीनरी किराये पर ले सकते हैं. इस ऐप पर किसान ट्रांसपार्टर से संपर्क करके ट्रक किराए पर ले सकते हैं.