MotoGP Bharat 2023: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नहीं चलेंगे ये वाहन, नोएडा पुलिस की नई Traffic Advisory जारी
नोएडा पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर गुड्स व्हीकल की आवाजाही पर रोक लगा दी है. यानी अब दिल्ली से नोएडा भारी वाहन नहीं जा सकेंगे.
MotoGp Bharat New Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा में आज ग्लोबल रेसिंग इवेंट होने वाला है जिसमें तकरीबन 1.5 लाख लोग शामिल हो सकते हैं. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट से शुरु होने वाली इस रेस की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसी के साथ नोएडा पुलिस ने भी ट्रैफिक को काबू करने के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे साथ ही यमुना एक्सप्रेस पर मालवाहक गाड़ियां यानी गुड्स व्हीकल नहीं जा सकेंगे. किन गाइडलाइन्स का पालन करना होगा और साथ ही किन वाहनों को आवाजाही की छूट मिलेगी आगे पढ़ लीजिए.
गुड्स व्हीकल की आवाजाही पर रोक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर गुड्स व्हीकल की आवाजाही पर शुक्रवार से सोमवार तक सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक और दिन में तीन बजे से रात 10 बजे तक रोक रहेगी. नोएडा पुलिस की तरफ से जारी इस नई ट्रैफिक एडवाइजरी में मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी लेकिन पुलिस ने ये भी बताया है कि दूध, सब्जियां और दवाइयां आदि जैसी जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी. जानकारी के लिए बता दें कि भारी वाहनों को डीएनडी फ्लाईवे, चिल्ला रोड, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर और झुंडपुरा बॉर्डर का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी.
22-24 सितंबर तक रहेगा प्रतिबंध
पुलिस ने बताया कि 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली व्यापार प्रदर्शनी-2023 और 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले मोटो जीपी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ये ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक मोटोजीपी का आयोजन हो सके.
इनके लिए खुला रहेगा एक्सप्रेस वे
नियमित यात्रियों के लिए और व्यापार मेले या मोटोजीपी कार्यक्रम में यात्रा करने वालों के लिए एक्सप्रेसवे खुला रहेगा, बता दें कि पुलिस ने मोटोजीपी कार्यक्रम में वाहनों की एंट्री के लिए एक्सप्रेसवे पर लूप निर्धारित किए हैं जिससे कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के बाद पुलिस वाहनों को पार्क करने के लिए खाली स्थान निर्धारित कर सके.जानकारी के मुताबिक पार्किंग क्षेत्र में लगभग 22,000 वाहनों को रखने की क्षमता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST