Most unsafe cars in India: किसी भी सूरत में अपनी सेफ्टी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें भी आपको सेफ्टी को सबसे पहले ध्यान में रखना चाहिए. कार मार्केट बहुत विशाल है. ढेरों मॉडल हैं. लेकिन सुरक्षित कारें उनमें से बहुत कम हैं. कहीं आप अनजाने में बहुत कम सुरक्षित कार तो खरीदने की नहीं सोच रहे हैं. ऐसे में आप ठहरिये और पहले मार्केट में सुरक्षित कारों के बारे में समझ लीजिए, फिर खरीदारी के लिए सोचें. यहां हम सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) की तरफ से भारत में सबसे असुरक्षित कारों को समझ लेते हैं. इससे आप सही फैसला ले सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ईको

ग्लोबाल एनसीएपी ने मारुति ईको (Maruti Suzuki Eeco) की साल 2016 में क्रैश टेस्टिंग के तथ्य प्रकाशित किए थे. इसके मुताबिक, इस कार को भी सेफ्टी में जीरो रेटिंग दी है. यह 5-डोर मिनी वैन है. क्रैश टेस्टिंग के समय कार का वजन इस कार की फिलहाल शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹4,38,000 रुपये है.

डटसन गो

डटसन ब्रांड की कार Datsun Go को भी बेहद असुरक्षित कार की कैटेगरी में रखा गया. ग्लोबाल एनसीएपी ने इस कार को क्रैश टेस्टिंग में जीरो रेटिंग दी है. क्रैश टेस्ट के समय कार में एयरबैग नहीं लगे थे. कार की क्रैश टेस्ट से जुड़े तथ्य साल 2014 में प्रकाशित किए गए थे. 

रेनॉ क्विड

रेनॉ की छोटी कार क्विड (Renault Kwid) भी सेफ्टी के मामले में फिसड्डी साबित हुई है. ग्लोबाल एनसीएपी ने इस कार को भी क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग दी है. कार की टेस्टिंग से जुड़े तथ्य 2016 में प्रकाशित हुए थे. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4,11,500 रुपये है. तब इस कार में एयरबैग नहीं लगे थे.

मारुति एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी की कार एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) को ग्लोबाल एनसीएपी ने बेहद अनसेफ कार माना है. क्रैश टेस्टिंग में सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ने इस कार को जीरो रेटिंग दिया है. कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग से जुड़े तथ्य साल 2020 में प्रकाशित किए थे. यह 5 डोर मिनी एसयूवी कहलाती है. ग्लोबल एनसीएपी ने जब इस कार को टेस्ट किया था, तब इस कार में ड्राइवर एयरबैग भी लगा था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मारुति ऑल्टो

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार में शुमार मारुति ऑल्टो को भी ग्लोबल एनसीएपी ने जीरो रेटिंग दी है. क्रैश टेस्ट रिपोर्ट साल 2014 में जारी की गई थी. तब कार में कोई एयरबैग नहीं लगा था. फिलहाल इस कार की शुरुआती कीमत ₹3,15,000 है.