₹40 हजार तक महंगी हो जाएगी महिंद्रा की यह कार, इसी साल हुई थी लॉन्च
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) महिंद्रा मेराजो (Mahindra Marazzo) का दाम 1 जनवरी से बढ़ाने का फैसला किया है.
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) महिंद्रा मेराजो (Mahindra Marazzo) का दाम 1 जनवरी से बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ₹30,000 से ₹40,000 तक इसकी कीमत में बढ़ोतरी करेगी. इसे सितंबर में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था.
इस कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई थी. इसके टॉप वर्जन की कीमत 13.90 लाख है. एमपीवी मेराजो महिंद्रा की अब तक की सबसे बड़ी पैसेंजर कार है. नई MPV का निर्माण कंपनी के नासिक प्लांट में होता है, इसी कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग भी नासिक में की थी.
4 वैरिएंट आ रहे बाजार में
महिंद्रा मेराजो को कुल मिलाकर 4 वैरिएंट M2, M4, M6 और M8 के नाम से लॉन्च किया था. M2 मेराजो का बेस वेरिएंट है, जबकि M8 इसका टॉप वेरिएंट है. मेराजो महिंद्रा की अब तक की कारों में स्पेशल प्रोडक्ट है. इस कार के साथ कंपनी ने प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में कदम रखा था.
क्या हैं फीचर्स
मेराजो की इंजन क्षमता 121 हॉर्स पावर है और यह 300 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इंजन फ्यूल एफिशिएंट है और यह 17.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. नई कार की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी की तरफ से घोषणा की गई थी कि Marazzo के एएमटी ऑप्शन को साल 2020 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने ABS, EBD, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट में डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड रखे हैं, जो सभी वेरिएंट में उपलब्ध हैं.