MG Motors जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है अपनी पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत
MG ZS EV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है. इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक की सैर करा सकती है.
एमजी मोटर (मॉरिस गैराज) इंडिया, भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रहा है. इस एसयूवी को MG ZS EV नाम से लॉन्च किया जाएगा. एमजी हेक्टर के बाद MG ZS EV एमजी मोटर्स इंडिया की भारत में दूसरी कार होगी.
MG ZS EV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है. इसमें सीएटीएल की 44.5 केडब्ल्यूएच, लिक्विड-कूल्ड एनएमसी बैटरी लगाई गई है. जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर की सैर करा सकती है.
यह बैटरी 353 एनएम का इंस्टैंट टॉर्क और 143 पीएस की पावर जनरेट करती है, जो गाड़ी को 8.5 सेकंड में 100 किमी/घंटे की स्पीड तक पहुंचाती है.
एमजी मोटर्स की MG ZS EV तीन ड्राइविंग मोड लॉन्च की गई है. 50kW DC फास्ट चार्जर के जरिए यह 50 मिनट के भीतर 0 से 80 फीसदी की बैटरी कैपसिटी तक पहुंच जाएगी. वहीं, 7.4kW AC होम चार्जर के साथ इस एसयूवी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे लगेंगे. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास रखी गई है.