व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर की भारत को लेकर बड़ी प्लानिंग है. कंपनी भारतीय बाजार में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है. मोरिस गैरेज (एमजी) मूल रूप से ब्रिटेन की कंपनी है लेकिन अब इसका स्वामित्व चीन की एसएआईसी के पास है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वे भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और कंपनी का हलोल (गुजरात) कारखाना चालू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस साल जनवरी में हमने अपनी यात्रा शुरू की. देश के लिए हमारी योजना लॉन्ग टर्म के लिए है और हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश और करेंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुप्ता ने कहा कि कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गुप्ता ने कहा कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पेश करेगी और जुलाई 2021 तक उसके पास कुल चार मॉडल होंगे. सभी गाड़ियां एसयूवी श्रेणी के होंगे. बता दें, एमजी मोटर एसयूवी हेक्टर भारत में इस साल काफी पॉपुलर रही. भारतीय कार बाजार में नया नाम होने के बावजूद कंपनी के प्रॉडक्ट को कस्टमर्स का भारी सपोर्ट मिला है.