MG Motor Sales This Year: MG Motor इंडिया इस साल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी बुलिश है. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल कंपनी की सेल्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की वजह से 30 फीसदी का इजाफा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने से कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दूसरी कार लॉन्च करने वाली है. जिसे कंपनी ने हाल ही में अनवील किया है. गाड़ी का नाम है MG Comet. कंपनी के प्रेसिडेंट औऱ मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा के मुताबिक, कंपनी मौजूदा समय में देश में ZS EV की बिक्री कर रही है और कंपनी ने हाल ही में 2 डोर इलेक्ट्रिक व्हीकल Comet को अनवील किया है, जो अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से लॉन्च की जाएगी. 

90000 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के प्रेसिडेंट राजीव चाबा ने उम्मीद जताई है कि इस साल हमारी बिक्री का 30 फीसदी हिस्सा यानी कि 80000-90000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मॉडल की बिक्री का होगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारी करने में रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीते साल 50 हजार यूनिट्स बेचने के बाद इस साल कंपनी को 1.2 लाख यूनिट्स बेचने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: आपके पास भी है मारुति की कार? कंपनी ने इस मॉडल की 7213 गाड़ियों को किया रिकॉल, बताई ये वजह

कंज्यूमर के इंटरेस्ट से बढ़ेगी बिक्री

राजीव चाबा ने आगे कहा कि भारत में हमारी इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड गाड़ी की सेल्स 2 फीसदी से भी कम है लेकिन ये नंबर आगे और बढ़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री तब बढ़ेगी, जब पेनेट्रेशन लेवल्स 10 फीसदी को छुएगा और 10 लाख रुपए की रेंज में कंज्यूमर के पास ज्यादा विकल्प होंगे. 

कंपनी प्रोडक्शन यूनिट्स पर करेगी काम

चाबा ने बताया कि अभी कंपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल ZS EV की 10000 यूनिट्श को बेच चुकी है और बहुत जल्द प्रति महीना सेल्स 1000 यूनिट्स छूने की उम्मीद है. चाबा ने आगे कहा कि इस साल हम 80000 से 1 लाख तक की यूनिट्स को बना सकते हैं और अगले साल ये आंकड़ा 1.2 लाख तक पहुंच सकता है. कंपनी ने मार्च में अपनी रिकॉर्ड तोड़ा है.

ये भी पढ़ें: Tata Nexon EV एक बार फिर आग लगने की खबर, कंपनी बोली- हैडलैंप रिप्लेसमेंट की वजह से हुआ हादसा

MG Comet में क्या है खास

चाबा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Comet के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है. ये शहर के अंदर इस्तेमाल करने के लिए काफी बेहतरीन है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने इस गाड़ी में 17.3 किलोवाट की लीथियम आयन बैटरी दी है, जो 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी. कंपनी ने गाड़ी में फ्रंट में 2 एयरबैग्स दिए हैं, रिवर्स पार्किंग कैमरा और दूसरे फीचर्स भी दिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें